चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना हुआ। मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (40) और रोहित शर्मा (32) ने उम्दा पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा मुंबई की ओर से जिस एक खिलाड़ी का बल्ला चला, वो कीरोन पोलार्ड रहे। पोलार्ड ने मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए 22 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली। उन्होंने चौथे, पांचवें और छठे विकेट के लिए ईशान किशन (12), हार्दिक पांड्या (7) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 3) के साथ क्रमश: 16, 17 और 19 रन की साझेदारी की।
199 और 201 पोलार्ड के लिए बने खास
कीरोन पोलार्ड के लिए 35 रन की पारी के दौरान 199 और 201 नंबर खास बन गए। दरअसल, पोलार्ड के आईपीएल में 199 चौके पूरे हो गए हैं और अब 200 का आंकड़ा छूने के लिए एक चौके की जरूरत है। वहीं, 201 नंबर टूर्नामेंट में उनके छक्का का है। वह आईपीएल में 200 से अधिक छक्के उड़ाने वाले संयुक्त रूप से छठे खिलाड़ी बन चुके हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी लीग में अभी तक 201 मारे हैं। बता दें कि आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने कुल 351 छक्का जड़े हैं। उनके बाद एबी डिविलियर्स (237), रोहित शर्मा (217), एमएस धोनी (216) के नंबर आता है।
पोलार्ड ने टीम के स्कोर 150 तक पहुंचाया
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें पोलार्ड की अहम भूमिका रही। पोलार्ड 14वें ओवर तक तीन विकेट गिरने के बाद 98 के कुल स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए आए। मुंबई की टीम नौवें से 16वें ओवर में सिर्फ एक चौका लगा सकी लेकिन पोलार्ड ने 17वें ओवर में मुजीब की पहली गेंद पर 105 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का लगाया। यह मौजूदा सत्र का सबसे लंबा छक्का था। मुंबई के लिए 26 गेंद के बाद यह पहली बाउंड्री थी। वहीं, पोलार्ड ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया।