लाइव टीवी

[Video] 15 करोड़ रुपए में बिके गेंदबाज के ओवर में आरोन फिंच में जड़े 4 छक्‍के, बनाया खास रिकॉर्ड

Updated Mar 05, 2021 | 14:33 IST

Aaron Finch: आरोन फिंच ने अकेले के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 156 रन के स्‍कोर तक पहुंचाया। फिंच को इस साल आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।

Loading ...
आरोन फिंच
मुख्य बातें
  • आरोन फिंच ने काइल जेमीसन के ओवर में 26 रन बटोरे
  • आरोन फिंच ने 55 गेंदों में पांच चौके और चार छक्‍के की मदद से 79 रन बनाए
  • काइल जेमीसन को आरसीबी ने आईपीएल 2021 नीलामी में 15 करोड़ रुपए में खरीदा

वेलिंगटन: कप्‍तान आरोन फिंच ने आईपीएल 2021 नीलामी में 15 करोड़ रुपए में बिके काइल जेमीसन के ओवर में चार छक्‍के जड़े, जिसकी मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने शुक्रवार को वेलिंगटन में चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 156/6 का स्‍कोर खड़ा किया। बता दें कि काइल जेमीसन को 18 फरवरी को चेन्‍नई में संपन्‍न आईपीएल 2021 नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर खरीदा था। वहीं फॉर्म में लौट चुके आरोन फिंच को कोई खरीदार नहीं मिला था।

बहरहाल, आरोन फिंच चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 40 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्‍होंने अपनी पारी का गियर बदला और आखिरी 15 गेंदों में 39 रन बटोरकर ऑस्‍ट्रेलिया को मजबूत स्‍कोर तक पहुंचाया। फिंच ने 55 गेंदों में पांच चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। 

इस दौरान आरोन फिंच ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिंच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। फिंच के 103 छक्‍के हो चुके हैं और उनसे पीछे ग्‍लेन मैक्‍सवेल (93) व डेविड वॉर्नर (89) हैं। वहीं फिंच ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं। फिंच ने अपने साथी डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्‍थान हासिल किया। आरोन फिंच ने 70 मैचों में दो शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 2310 रन बनाए।

फिंच ने जेमीसन को दिखाए तारे

ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का आखिरी ओवर काइल जेमीसन करने आए। आरोन फिंच ने इस ओवर में कुल 26 रन बटोरकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्‍होंने ओवर की दूसरी, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर दमदार छक्‍के जड़े। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में आरोन फिंच दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। यह रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्‍स के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2012 में बांग्‍लादेश के रुबेल हुसैन के खिलाफ ओवर में 28 रन बनाए थे।

टी20 इंटरनेशनल पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्‍यादा रन

  • 28 - मार्लोन सैमुअल्‍स ने रुबेल हुसैन के ओवर में बनाए, 2012
  • 26 - आरोन फिंच ने काइल जेमीसन के ओवर में बनाए, आज*
  • 24 - कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्‍टोक्‍स के ओवर में बनाए, 2016
  • 24 - डेविड मिलर ने फहीम अशरफ के ओवर में बनाए, 2021

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।