- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से हराया
- रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर जीती हैदराबाद की टीम
- मैच के बाद निराश कप्तान डेविड वॉर्नर ने बोल डाली बड़ी बात
चेन्नईः इस आईपीएल सीजन में आए दिन ऐसे मुकाबले हो रहे हैं जो धड़कनें बढ़ाने वाले हैं। लगातार दूसरे दिन एक करीबी मैच हुआ जहां अंतिम गेंद या अंतिम ओवर में हार-जीत का फैसला हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आसान जीत की ओर बढ़ने के बाद छह रन से पराजय का सामना करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल है।
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि आरसीबी के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने उम्दा बल्लेबाजी की। हम कोई साझेदारी नहीं बना सके।’’ उन्होंने अपने बल्लेबाजों पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘मैं बहुत निराश हूं कि बायें हाथ के स्पिनरों के खिलाफ बल्ला सीधा रखकर शॉट नहीं खेले।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमें यहां तीन मैच और खेलने हैं और विकेट आगे अच्छी होने की उम्मीद है। हम पावरप्ले में विकेट लेने और बड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे।’’ इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 54 रनों की पारी खेली।
वॉर्नर ने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वो इस रिकॉर्ड के मामले में अब महेंद्र सिंह धोनी (834 रन) से आगे निकल गए हैं।