- सीपीएल 2020 में रसेल दिखा चुके हैं अपने फॉर्म की झलक
- सीपीएल में 9 मैच की 8 पारी में 44 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे रन
- अब आईपीएल 2020 में अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं रसेल
अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बुधवार को कहा है कि कोई भी वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल के तूफानी अंदाज की बराबरी नहीं कर सकता। रिंकू ने उन्हें इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में बताया है। रसेल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे। पिछले सीजन वो शानदार फॉर्म में थे और इस सीजन में भी वो टीम की अहम कड़ी रहेंगे।
केकेआर ने अपनी वेबसाइट पर रिंकू के हवाले से लिखा है, 'उनसे बेहतर कोई भी गेंद को मार नहीं सकता। उनके पास काफी ताकत है। रसेल ने पिछले सीजन 14 मैचों में 510 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.81 रहा था। साथ ही वह टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। रिंकू ने कहा, 'उनके छक्के काफी बड़े होते हैं और मैंने उनके कॉम्पटीशन में कोई बल्लेबाज नहीं देखा है। वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी हैं।'
आईपीएल में ऐसा है रसेल का रिकॉर्ड
आंद्रे रसेल का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। साल 2012 से 2019 तक रसेल 7 सीजन में कुल 64 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33.33 की औसत से 1400 रन बनाए हैं। जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 96 चौके और 120 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 27.96 की औसत और 8.88 की इकोनॉमी के साथ 55 विकेट भी लिए हैं। उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा है।
सीपीएल 2020 में दिखाई फॉर्म की झलक
हाल ही में संपन्न हुई कैरेबियाई प्रीमियर लीग में रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। जमैका थलाहवास के लिए खेलते हुए उन्होंने 9 मैच की 8 पारियों में 44.40 के औसत और 141.40 के स्ट्राइकरेट से 222 रन बनाए। इस सीजन वो 3 अर्धशतक जड़ सके। 54 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उन्होंने इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 16 छक्के जड़े।
(भाषा इनपुट के साथ)