- आंद्र रेसल ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 49*(28) रन बनाने के बाद झटके 22 रन देकर 3 विकेट
- इसके साथ ही वो एक सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने और 15 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी
- 6 साल बाद आईपीएल में किसी खिलाड़ी ने किया है ये दोहरा कारनामा
पुणे: आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम मैनेजमेंट मे कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को 16 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर रिटेन किया था। वो केकेआर द्वारा रिटेन किए गए चार खिलाड़ियों में पहली पसंद थे। ऐसे में वो मौजूदा सीजन में भी टीम के भरोसे पर खरे उतरे हैं और गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर साबित हो रहे हैं।
हैदराबाद के खिलाफ बने मैन ऑफ द मैच
शनिवार को रसेल ने टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से कहर परपाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जीत के लिए दिए 178 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए और केकेआर की 54 रन से जीत में अहम भूमिका अदा की। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
6 साल बाद आईपीएल में हुआ ये डबल धमाल
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही रसेल ने अपना नाम ऑलराउंडर्स के एक स्पेशल क्लब में शामिल करा लिया। रसेल आईपीएल के एक सीजन में 300 से ज्यादा रन और 15 से ज्यादा विकेट का डबल बनाने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले ये मुकाम शेन वॉटसन(2008), ड्वेन ब्रावो(2012), जैक कैलिस( 2012,2013), सुनील नरेन(2018) ने किया है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस इस डबल धमाल को दो बार करने वाले एकलौते खिलाड़ी है।
एक आईपीएल सीजन में 300 से अधिक रन और 15 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
शेन वॉटसन, 2008 (472 रन & 17 विकेट)
ड्वेन ब्रावो, 2012 (371 रन & 15 विकेट)
जैक कैलिस, 2012 (409 रन & 15 विकेट)
जैक कैलिस, 2013 (311 रन & 16 विकेट)
सुनील नरेन, 2018 (357 रन & 17 विकेट)
आंद्रे रसेल, 2022 (330 रन & 17 विकेट)
ऐसा रहा है आईपीएल 2022 में रसेल का प्रदर्शन
रसेल के नाम आईपीएल 2021 में रसेल ने अबतक खेले 13 मैच में 41.25 के औसत और 182.32 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। नाबाद 70* रन उनका सीजन का सर्वाधिक स्कोर रहा है। अबतक टूर्नामेंट में वो 18 चौके और 32 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में रसेल ने इतने ही मैच में 13.71 के औसत और 9.26 की इकोनॉमी के साथ कुल 17 विकेट चटकाए हैं। 5 रन देकर 4 विकेट सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।