- आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ हासिल की विशेष उपलब्धि
- रसेल टी20 क्रिकेट में 5000 रन और 300 विकेट लेने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
- आंद्रे रसेल ने देवदत्त पडिक्कल को शिकार बनाकर यह उपलब्धि हासिल की
शारजाह: कोलकाता नाइटराइडर्स के दबंग ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2020 के 28वें मैच में एक विशेष उपलब्धि हासिल की। शारजाह में खेले गए मुकाबले में आंद्रे रसेल ने देवदत्त पडिक्कल का शिकार करके यह उपलब्धि हासिल की और अपने देश के ड्वेन ब्रावो के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। रसेल को देवदत्त पडिक्कल को अपने टी20 करियर का 300वां शिकार बनाया।
रसेल ने अपने 337वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। बता दें कि ड्वेन ब्रावो के बाद आंद्रे रसेल दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 5000 या ज्यादा रन और 300 या ज्यादा विकेट चटकाए हैं। ड्वेन ब्रावो ने अपने करियर में जहां 6331 रन बनाए, वहीं रसेल के 5642 रन हैं।
यही नहीं, आंद्रे रसेल टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बने। इससे पहले ड्वेन ब्रावो (509), लसिथ मलिंगा (390), सुनील नरेन (390), इमरान ताहिर (380), सोहेल तनवीर (362), शाकिब अल हसन (354), शाहिद अफरीदी (339 विकेट), राशिद खान (317) और वहाब रियाज (304) यह कमाल कर चुके हैं।
यह मैच आरसीबी के एबी डिविलियर्स के लिए भी खास रहा, जिन्होंने आईपीएल में 23 या कम गेंदों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की। एबीडी और पोलार्ड दोनों ने 6-6 बार आईपीएल में 23 या कम गेंदों में अर्धशतक जमाए हैं।
आरसीबी के सामने केकेआर ने घुटने टेके
बहरहाल, आंद्रे रसेल के लिए यह मैच खास रहा, लेकिन केकेआर के आरसीबी के सामने घुटने टेक दिए। आरसीबी ने एबी डिविलियर्स (73*) की उम्दा पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 194 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी और 82 रन से मैच गंवा बैठी। आंद्रे रसेल भी मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 10 गेंदों में दो चौके व एक छक्के की मदद से 16 रन बना सके। इसुरु उडाना ने सिराज के हाथों कैच आउट कराकर रसेल की पारी का अंत किया।