- जमैका तालावास और सेंट लूसिया किंग्स के बीच सीपीएल 2021 का तीसरा मैच
- आंद्रे रसेल ने केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया
- आंद्रे रसेल की टीम जमैका तालावास ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन बनाए
बेसटेर: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को सीपीएल 2021 के तीसरे मैच में तूफानी पारी खेलकर फैंस को खुश कर दिया। जमैका तालावास और सेंट लूसिया किंग्स के बीच बेसटेर में यह मुकाबला खेला जा रहा था। आंद्रे रसेल के तूफानी अंदाज से फैंस भलीभांति परिचित हैं। रसेल ने तालावास की तरफ से खेलते हुए केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया।
रसेल ने 14 गेंदों में तीन चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 357.14 का रहा। रसेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। रसेल की आतिशि पारी की बदौलत जमैका तालावास ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में उतरी सेंट लूसिया की टीम ने 120 रन से मैच गंवा दिया।
बता दें कि सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले जमैका तालावास को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तालावास को चाडविक वॉल्टन (47) और केनार लेविस (48) ने 81 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। रोस्टन चेस ने मैकॉय के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हैदर अली (45) ने वॉल्टन के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। तब चेस ने पॉल के हाथों कैच आउट कराकर वॉल्टन को डगआउट भेजा।
मैकॉय ने हैदर अली (45) और कप्तान रोवमैन पोवेल (38) को अपना शिकार बनाया। मैकॉय ने फिर कार्लोस ब्रेथवेट को खाता भी नहीं खोलने दिया और फ्लेचर के हाथों कैच आउट कराया। यहां से 'रसेल मसेल' के नाम से मशहूर आंद्रे रसेल ने अपना दम दिखाया और दर्शकों का भरपूर उत्साह बढ़ाया।
रसेल के बेहतरीन शॉट्स को फील्डर ताकते ही रह रहे थे। रसेल के साथ मिगेल प्रीटोरियस 2* रन बनाकर डगआउट लौटे। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से ओबेड मैकॉय को तीन जबकि रोस्टन चेस को दो विकेट मिले। इसके बाद जवाब देेने उतरी सेंट लूसिया की टीम 17.3 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई। आंद्रे रसेल ने एक विकेट भी लिया और मैच के हीरो बने।