- बीसीसीआई नेे किया महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान
- महिला टी20 चैलेंज की टीमों की घोषणा की
- हरमनप्रीत, स्मृति और दीप्त करेंगी तीन टीमों की अगुवाई
बीसीसीआई ने आज आखिरकार आईपीएल के तर्ज पर खेले जाने वाले महिलाओं के टूर्नामेंट- महिला टी20 चैलेंज 2022 केे लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को तीन टीमों का कप्तान चुना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मई सुबह 7.30 बजे से होगी। पहले मैच में आमने-सामने होंगी ट्रेल ब्जलेरस् और सुपरनोवास।
बीसीसीआई ने सोमवार को महिला टी20 चैंलेंज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया। जहां सुपरनोवाज की कप्तान हरमप्रीत होंगी, ट्रेलब्लेजर्स की टीम स्मृति मंधाना। वहीं तीसरी टीम वेलोसिटी की अगुवाई इस बार दीप्ति शर्मा के हाथों में होगी।
गौरतलब है कि महिला आईपीएल को लेकर तमाम चीजों को लेकर उत्सुकता थी और सभी इंतजार कर रहे थे, महिला चैलेंज टी20 आईपीएल के अंतिम चरण के बीच होगा, देखना दिलचस्प होगा कि इसको कितने दर्शक मिलतेे हैं।