लाइव टीवी

बीसीसीआई ने सीआरईडी के साथ आईपीएल के लिए तीन साल का करार किया

Updated Sep 02, 2020 | 13:17 IST

IPL official partner: बीसीसीआई ने क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़ी कंपनी सीआरईडी को आईपीएल के तीन सत्र के लिये आधिकारिक साझेदार घोषित किया। आईपीएल-13 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

Loading ...
बीसीसीआई
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने सीआरईडी के साथ आईपीएल के लिए तीन साल का करार किया
  • आईपीएल-13 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा
  • बीसीसीआई ने अनएकेडमी को अपना आधिकारिक साझेदार घोषित किया था

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़ी कंपनी सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिये आधिकारिक साझेदार घोषित किया। आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने विज्ञप्ति में कहा, 'हम सीआरईडी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के रूप में अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं।'

बीसीसीआई ने इससे पहले बेंगलुरू स्थित शैक्षणिक फर्म 'अनएकेडमी' को अपना आधिकारिक साझेदार घोषित किया था। फैंटासी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 इस साल आईपीएल की टाइटल प्रायोजक है। उसने चीनी मोबाइल कंपनी विवो का स्थान लिया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।