- सुरेश रैना को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा
- मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना 12 साल सीएसके का हिस्सा रहे
- सुरेश रैना सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं
बेंगलुरु: आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में एक युग का अंत हुआ जब सुरेश रैना को दो दिवसीय कार्यक्रम में अनसोल्ड रहे। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना को पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला था। दूसरे दिन के उनके नाम की घोषणा नहीं हुई क्योंकि 10 फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी एक्सीलरेटेड प्रक्रिया के लिए उनका नाम शॉर्टलिस्ट नहीं किया था। आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रैना के नाम आईपीएल 2020 से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था।
सुरेश रैना अनसोल्ड रहे तो सीएसके ने अपने पूर्व उप-कप्तान को भावुक विदाई दी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्विटर पर चिन्ना थाला को धन्यवाद दिया। येलो आर्मी ने ट्वीट किया, 'सुपर धन्यवाद सभी येलो यादों के लिए चिन्ना थाला। हमेशा सुपरकिंग।'
बता दें कि सुरेश रैना को 2008 आईपीएल नीलामी में सीएसके ने खरीदा था। वह सीएसके के लिए रनमशीन बन चुके थे। रैना ने 2008 में 421 रन बनाए जबकि अगले साल 434 रन बनाए। फिर 2010 में 520, 2011 में 438 न बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2012 में 441, 2013 में 548, 2014 में 523 और 2015 में 374 रन बनाए। इसके बाद 2016 और 2017 में उन्होंने गुजरात लायंस की कप्तानी की। 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की खिताबी जीत में रैना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
2019 में उन्होंने 383 रन बनाए। आईपीएल 2020 में सुरेश रैना यूएई गए थे, लेकिन सीएसके के कई सदस्य कोविड पॉजिटिव निकले तो उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद आईपीएल 2021 में रैना ने सीएसके के लिए वापसी की और 12 मैचों में केवल 160 रन बनाए। इसके बाद घुटने की चोट के कारण वो बाहर हो गए थे। खराब प्रदर्शन के कारण सुरेश रैना को टीम से रिलीज कर दिया गया। इस साल रैना को कोई खरीदार नहीं मिला। रैना ने सीएसके के लिए 4687 रन बनाए। वह आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कप्तान के रूप में रैना ने 6 मैचों में टीम को दो जीत दिलाई।