लाइव टीवी

Chennai Super Kings IPL 2021 fixture: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का पूरा कार्यक्रम और स्‍क्‍वाड

Updated Mar 28, 2021 | 21:22 IST

CSK, IPL 2021 Fixture: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स आईपीएल की सबसे निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। हालांकि, पिछले साल सीएसके का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था।

Loading ...
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2021 के पूरे कार्यक्रम का किया ऐलान
  • आईपीएल-14 में चेन्‍नई अपने अभियान की शुरूआत दिल्‍ली के खिलाफ करेगा
  • आईपीएल-14 का फाइनल मुकाबला 30 मई को नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा

नई दिल्‍ली: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स आईपीएल इतिहास की सबसे निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है। पिछले साल अगर उसके प्रदर्शन को हटा दिया जाए, तो वह एकमात्र ऐसी टीम जिसने सभी एडिशन के प्‍लेऑफ में जगह बनाई। धोनी के नेतृत्‍व में सीएसके तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। यह एमएस धोनी का लगभग आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है और ऐसे में वह अपनी टीम को खिताब दिलाकर क्रिकेट से दूर होना पसंद करेंगे। इस साल 9 अप्रैल को आईपीएल की शुरूआत होगी जबकि फाइनल मैच 30 मई को खेला जाउंगा।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरूआत दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 10 अप्रैल को करेगी। यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद चेन्‍नई अपना दूसरा मुकाबला भी 16 अप्रैल को मुंबई में पंजाब के खिलाफ खेलेगी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं था। वह सातवें स्‍थान पर रही थी। यह पहला मौका था जब येलो आर्मी प्‍लेऑफ में नहीं पहुंची थी। बहरहाल, इस बार एमएस धोनी को अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्‍मीद होगी और वह चौथा खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का पूरा कार्यक्रम देखिए यहां

तारीख  मैच  समय  मैदान
10 अप्रैल, 2021  CSK vs DC  7:30 शाम  मुंबई
 16 अप्रैल, 2021  PK vs CSK  7:30 शाम  मुंबई
19 अप्रैल, 2021  CSK vs RR  7:30 शाम  मुंबई
21 अप्रैल, 2021  KKR vs CSK  7:30 शाम  चेन्नई
 25 अप्रैल, 2021  CSK vs RCB  3:30 दोपहर   मुंबई
 28 अप्रैल, 2021  CSK vs SRH  7:30 शाम  दिल्ली
1 मई, 2021  MI vs CSK  7:30 शाम  दिल्ली
 5 मई, 2021  RR vs CSK  7:30 शाम  दिल्ली
7 मई, 2021  SRH vs CSK  7:30 शाम  दिल्ली
9 मई, 2021  CSK vs PK  3:30 दोपहर  बैंगलुरु
12 मई, 2021  CSK vs KKR  7:30 शाम  बैंगलुरु
 16 मई, 2021  CSK vs MI  7:30 शाम  बैंगलुरु
21 मई, 2021   DC vs CSK  7:30 शाम  कोलकाता
23 मई, 2021   RCB vs CSK  7:30 शाम  कोलकाता

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का पूरा स्‍क्‍वाड - एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्‍लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्‍पा (ट्रेड), मोइन अली, कृष्‍णप्‍पा गौतम, चेतेश्‍वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा और सी हरी निशांत।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।