CSK, IPL 2021 Fixture: चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। हालांकि, पिछले साल सीएसके का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
Loading ...
चेन्नई सुपरकिंग्स
मुख्य बातें
बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2021 के पूरे कार्यक्रम का किया ऐलान
आईपीएल-14 में चेन्नई अपने अभियान की शुरूआत दिल्ली के खिलाफ करेगा
आईपीएल-14 का फाइनल मुकाबला 30 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा
नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है। पिछले साल अगर उसके प्रदर्शन को हटा दिया जाए, तो वह एकमात्र ऐसी टीम जिसने सभी एडिशन के प्लेऑफ में जगह बनाई। धोनी के नेतृत्व में सीएसके तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। यह एमएस धोनी का लगभग आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है और ऐसे में वह अपनी टीम को खिताब दिलाकर क्रिकेट से दूर होना पसंद करेंगे। इस साल 9 अप्रैल को आईपीएल की शुरूआत होगी जबकि फाइनल मैच 30 मई को खेला जाउंगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरूआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को करेगी। यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद चेन्नई अपना दूसरा मुकाबला भी 16 अप्रैल को मुंबई में पंजाब के खिलाफ खेलेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन अच्छा नहीं था। वह सातवें स्थान पर रही थी। यह पहला मौका था जब येलो आर्मी प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी। बहरहाल, इस बार एमएस धोनी को अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी और वह चौथा खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।