- 9 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स की होगी राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत
- पिछले मैच में दिल्ली ने दिल्ली ने आरसीबी को दी थी करारी मात
- अब तक खेले पांच मैच में 4 में जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है दिल्ली की टीम
दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब जीतने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 42 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे पावर प्ले के बाद बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से मैं हवा में शॉट खेल गया। हालांकि यह सिर्फ एक मैच था और मुझे लगता है कि अब यह इतिहास है इसलिए मैं अब अगले मैच पर ध्यान लगाऊंगा।'
पृथ्वी ने बेंगलोर की टीम के खिलाफ पहले ही ओवर में तीन चौके जड़कर शानदार शुरुआत की। उन्होंने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की जिससे दिल्ली की टीम विराट कोहली की टीम के खिलाफ चार विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
पृथ्वी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें पूरे टूर्नामेंट के दौरान यह लय बरकरार रखनी होगी और हम इसी तरह की शुरुआत चाहते थे, विशेषकर पावर प्ले में, बिना कोई विकेट गंवाए।'
उन्होंने कहा, 'पहले छह ओवर में हमने 63 रन बनाए जो मुझे लगता है कि अच्छी शुरुआत है और इससे हमने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर मंच दिया-- श्रेयस, पंत, स्टोइनिस और हेटमायर को जो कि क्रीज पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकें।'
बेंगलोर के खिलाफ टीम की गेंदबाजी पर पृथ्वी ने कहा, 'मुझे लगता है कि गेंदबाज शानदार काम कर रहे हैं, दोनों तेज गेंदबाज और आज अक्षर, ऐश (रविचंद्रन अश्विन) और हर्षल (पटेल) ने अच्छा किया।'