- दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में मचा रहे हैं बल्ले से धमाल
- हैदराबाद के खिलाफ खेली 8 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी, जड़े चार छक्के
- 11 मैच में बना चुके हैं 61 के औसत और 189.15 के स्ट्राइक रेट से 244 रन
मुंबई: आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन के बल पर टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आरसीबी के लिए बतौर फिनिशर लगातार धमाल मचा रहे हैं। तकरीबन हर मैच में वो अपने बल्ले का जौहर दिखाकर अपनी दावेदारी मजबूत करते जा रहे हैं।
रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी की और आखिरी के ओवरों में 8 गेंद में नाबाद 30 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान डीके का स्ट्राइकरेट 375 का रहा। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत आरसीबी हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई। जब वो बल्लेबाजी करने उतरे तब आरसीबी ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना लिए थे। ऐसे में उन्होंने अंतिम 10 गेंद में से 8 का सामना किया और 30 रन जड़ दिए।
ऐसा रहा है मौजूदा सीजन में प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में दिनेश कार्तिक अबतक खेले 11 मैच में 7 बार नाबाद रहते हुए 61 के औसत और 189.15 के स्ट्राइक रेट से 244 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है। नाबाद 66 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। सीजन में दिनेश कार्तिक ने कुल 129 गेंद का सामना किया और इस दौरान 20 चौके और 17 छक्के जड़े। डीके ने अपने 244 रन में से 182 रन केवल चौकों-छक्कों की मदद से बनाए हैं।