- आईपीएल 2022 में पहली बार CSK कप्तान के रूप में नहीं खेलेंगे धोनी
- कप्तानी छोड़ने के बाद सभी दिग्गजों ने धोनी को लेकर कहे खास शब्द
- फाफ डुप्लेसिस ने भी धोनी को लेकर दिल की बात सामने रखी
आईपीएल 2022 का आगाज होने जा रहा है और शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स जब अपना पहला मैच खेलने उतरेगी तो उसमें दो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। एक तो धोनी अब कप्तान नहीं होंगे और दूसरा बदलाव होगा कि सलामी जोड़ी में उनके स्टार फाफ डुप्लेसिस मौजूद नहीं होंगे। फाफ अब आरसीबी का हिस्सा हैं। दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर फाफ अब बैंगलोर के कप्तान होंगे। लेकिन वो चेन्नई सुपर किंग्स के दिनों को भूले नहीं हैं और धोनी ने जब कप्तानी छोड़ी तो वो भी माही को सलाम करने से नहीं चूके।
इससे पहले फाफ डुप्लेसिस भी धोनी की अगुवाई वाली चार बार की आईपीएल चैम्पियन सीएसके टीम में 2012 से अहम सदस्य रहे थे। एक इंटरव्यू के दौरान धोनी की अगुवाई में खेलने के अनुभव को साझा करते हुए फाफ ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली रहा कि मैं काफी लंबे समय तक एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला।’’
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आगामी चरण के शुरूआती मुकाबले से पहले धोनी ने गुरूवार को सीएसके की कमान करिश्माई भारतीय आल राउंडर रविंद्र जडेजा को सौंप दी। विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए डुप्लेसी ने कहा, ‘‘मुझे उन्हें काफी करीब से टीम की अगुआई करते हुए देखने का मौका मिला कि वह किस तरह से काम करते थे। वह किस तरह से कप्तानी करते थे, जिसके लिये मैं काफी भाग्यशाली रहा।’’
ये भी पढ़ेंः क्या आईपीएल 2022 के बाद संन्यास लेंगे धोनी? सीएसके के सीईओ ने दिया जवाब
आरसीबी के साथ नई पारी को लेकर उम्मीदें
डुप्लेसी को उम्मीदों के बोझ से कोई परेशानी नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के कोर ‘नेतृत्व समूह’ से फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘विराट काफी लंबे समय तक इस देश का कप्तान था। भारतीय क्रिकेट और आरसीबी के लिये बहुत अच्छे कप्तान थे, इसलिये वो अनुभव, जानकारी और ज्ञान किसी से कम नहीं है।’’
डुप्लेसी ने कहा, ‘‘साथ ही मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल)। उन्होंने काफी मैचों में कप्तानी की है, विशेषकर टी20 क्रिकेट में। इसलिये उनकी रणनीति बनाने का तरीका और आइडिया बहुत ही अहम हैं और साथ ही दिनेश कार्तिक के भी।’’