- आरसीबी ने सीएसके को 13 रन से हराया
- फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत
- आरसीबी की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची
पुणे: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे के एमसीए स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 49वें मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 13 रन से मात दी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 160/8 का स्कोर बना सकी। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम आईपीएल 2022 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी की यह जीत खिलाड़ियों का विश्वास बढ़ाने वाली रही, लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद अपनी टीम की कमी को उजागर कर दिया।
फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि आरसीबी को हर हाल में इसमें सुधार करना होगा। मैच के बाद फाफ ने कहा, 'हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी ताकि ग्रुप में विश्वास बढ़ सके। हमारी टीम के लड़के कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपको मैदान पर यह दिखाना होता है। थोड़ा चुनौतीपूर्ण विकेट पर इस तरह का स्कोर बनाने से समझ आता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'
डु प्लेसिस ने कहा, 'हमारा गेंदबाजी विभाग टूर्नामेंट के दौरान शानदार रहा है। बस अच्छा स्कोर खड़ा करके उन्हें समर्थन देने की जरूरत है। मुझे लगा था कि इस तरह की पिच पर 165 रन का स्कोर अच्छा होगा तो उसके ऊपर जो भी बनता, वो हमारे लिए बेहतर था। पावरप्ले में रन बनाना सबसे आसान था क्योंकि पिच पर बाद में गेंद रुकक आ रही थी।'
बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत: फाफ
आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, 'सीएसके ने भी पावरप्ले में अच्छा खेला। मगर जैसे ही हमने दो विकेट निकाले। मुझे लगा कि हम यहां से पकड़ बना सकते हैं। मैदान पर लड़कों की ऊर्जा शानदार थी। हर कोई मैदान में डाइव लगा रहा था, कैच अच्छे पकड़े और गेंदबाजी भी अच्छी हुई। हम भाग्यशाली हैं कि ऐसे अनुभवी खिलाड़ी साथ में हैं, जो अपनी टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं। यह मेरे लिए शानदार है। जब कोई सवाल उठता है तो मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर रहता हूं। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच बातचीत अच्छी होने लगी है।'
फाफ ने कहा कि बल्लेबाजी विभाग में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हमें लगातार बल्लेबाजी विभाग में सुधार की जरूरत है। हम चाहते हैं कि टॉप-4 में से कोई बल्लेबाज 70 रन से ज्यादा की पारी खेले क्योंकि हमारे पास कई शक्तिशाली बल्लेबाज हैं, जो आकर तेजी से रन बना सकते हैं। बल्लेबाजी में निरंतरता जरूरी है और हमें सुनिश्चित करना होगा कि सकारात्मक क्रिकेट खेले और ज्यादा डिफेंसिव नहीं हो।'