लाइव टीवी

आईपीएल की तारीख आगे बढ़ाने के बाद सौरव गांगुली ने दी ऐसी प्रतिक्रिया 

Updated Mar 13, 2020 | 23:43 IST

आईपीएल 13 के आयोजन पर 15 अप्रैल तक स्थगन का आदेश जारी करने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया। जानिए उन्होंने क्या कहा।

Loading ...
Sourav ganguly
मुख्य बातें
  • गांगुली ने कहा लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
  • किसी के पास नहीं है कोई विकल्प
  • 15 अप्रैल से आईपीएल के शुरू होने पर कुछ भी कहना जल्दबाजी

मुंबई: कोरोना वायरस के कहर के आगे हर कोई असहाय नजर आ रहा है। दुनिया भर की विभिन्न खेस स्पर्धाओं पर कहर ढाने के बाद आईपीएल पर भी उसकी गाज गिरी और बीसीसीआई को आनन-फानन में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए 29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2020 को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया। अब टूर्नामेंट का आगाज 15 अप्रैल से होगा। ऑ

सुरक्षा पहली प्राथमिकता,नहीं था और कोई विकल्प 
आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित करने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।गांगुली से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अभी निलंबित रहने देते हैं। सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, इसलिये हमने मैचों को स्थगित किया है।'यह पूछने पर कि अगर 15 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो जायेगा तो ज्यादा मुकाबले 'डबल हेडर' (एक दिन में दो मैच) होंगे तो उन्होंने कहा, 'देखेंगे क्या होता है। अभी कुछ जवाब देना जल्दबाजी होगी।'

बीसीसीआई अध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि क्या बोर्ड के निर्णय से आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश हैं तो गांगुली ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'किसी के पास कोई विकल्प नहीं है।'

रद्द हुई भारत-द. अफ्रीका वनडे सीरीज 
गुरुवार को खेल मंत्रालय ने निर्देश जारी करके देश की सभी खेल महासंघों को कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया था। ऐसे में बीसीसीआई ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के अंतिम दो मैच दर्शकों के बगैर आयोजित करने का फैसला किया था लेकिन शुक्रवार को आईपीएल के 15 अप्रैल तक निलंबन के बाद इन दोनों मैचों को भी रद्द कर दिया और भविष्य में दोबारा वनडे सीरीज के आयोजन की बात कही। 

15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाते 
गुरुवार को ही विदेश मंत्री ने 15 अप्रैल तक सभी तरह की वीजा रद्द करने की बात कही थी। इस निर्णय की वजह से भी 15 अप्रैल तक आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों का खेल पाना संभव नहीं था। ऐसे में किसी भी टीम के पास दो सप्ताह के निलंबन के बोर्ड के निर्णय के साथ खड़े होने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। दूसरी तरफ खिलाड़ियों के मन में भी कई तरह के सवाल स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर थे। ऐसे में निलंबन ही सबसे उपयुक्त विकल्प बोर्ड के पास था। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।