लाइव टीवी

गौतम गंभीर बोले- रैना के जाने से अब CSK कप्तान धोनी के पास है शानदार मौका, उठाएं ये कदम

Updated Aug 31, 2020 | 20:48 IST

Gautam Gambhir on CSK updates: आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले सुरेश रैना स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास खुद को प्रमोट करने का अच्छा मौका है। जानिए गौतम गंभीर क्या कुछ बोले।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
Gautam Gambhir and MS Dhoni

नई दिल्ली, 31 अगस्त: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से सुरेश रैना के हटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रैना ‘निजी कारणों’ से आईपीएल से हट गए हैं और गंभीर को लगता है कि एक साल से अधिक समय से खेल से दूर धेानी को अधिक से अधिक गेंद खेलने का प्रयास करना चाहिए।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका है।’’ दो साल आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रहे गंभीर ने कहा, ‘‘और वह पिछले एक साल से खेल से दूर है इसलिए उसे अधिक गेंदों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में वह एंकर की भूमिका निभा सकता है जो वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए कर रहा था।’’

टीम में कई फिनिशर हैं, धोनी 3 नंबर पर आएं

गंभीर ने कहा कि धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और इसके बाद उनके पास केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन हैं जो अपनी भूमिका निभा सकते हैं।’’

धोनी के लिए शानदार मौका

गंभीर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि यह महेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ी के लिए शानदार मौका है और मुझे यकीन है कि वह इसका फायदा उठाएगा। साथ ही सुरेश रैना भी नहीं है, ऐसे में आपको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए महेंद्र सिंह धोनी यह भूमिका निभा सकता है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।