- आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर में हैदराबाद से हारकर बाहर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- आरसीबी के फेल होने के बाद विराट कोहली की कप्तानी सवालों के घेरे में आई
- गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली को फ्रेंचाइजी की बेहतरी के लिए कप्तानी छोड़ देनी चाहिए
अबुधाबी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के प्लेऑफ में बहुत ही कम अंतर से क्वालीफाई किया था। आरसीबी ने नेट रनरेट के सहारे कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को बाहर का रास्ता दिखाया था। तब कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि आरसीबी लगातार चार हार के बावजूद भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का हक रखती है। हालांकि, गौतम गंभीर इस बात पर सहमत नहीं थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन के पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेऑफ में जगह बनाई जबकि दूसरे भाग में उनका प्रदर्शन काफी लचर था। उसके शीर्ष चार में पहुंचने की उम्मीदें भी दांव पर थी, लेकिन बेहतर नेट रन रेट ने उसे बचा लिया। विराट कोहली 2013 से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। यह 8वां मौका रहा जब कोहली अपनी फ्रेंचाइजी को खिताब दिलाने में नाकाम रहे। यह पूछने पर कि आरसीबी को अब कोहली से हटकर कप्तान खोजना चाहिए तो इस पर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर पूरी तरह सहमत नजर आए।
गौतम गंभीर के हवाले से क्रिकइंफो ने कहा, '100 प्रतिशत क्योंकि परेशानी जवाबदेही की है। 8 साल लंबा समय होता है। आठ साल बिना ट्रॉफी के, सही नहीं। मुझे बताइए कोई अन्य कप्तान। कप्तान छोड़िए, किसी और खिलाड़ी के बारे में बताइए, जिसने 8 साल खेला और बिना खिताब जीते भी इसी तरह खेलना जारी रखा। इसलिए जवाबदेही की बात है। एक कप्तान को जवाबदेही की जरूरत होती है।'
कोहली को जवाब देने की जरूरत: गंभीर
कोहली ने रोहित शर्मा और एमएस धोनी के उदाहरण का हवाला दिया गया, जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के साथ इतने सालों में अपार सफलता हासिल की। वहीं रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने दो सीजन के बाद ही कप्तानी से हटा दिया था। गंभीर ने कहा, 'यह सिर्फ एक साल की बात नहीं। इतनी ही बात नहीं। मैं विराट कोहली के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें अपने हाथ खड़े करके कहने की जरूरत है कि मैं जिम्मेदार हूं। मेरी जवाबदेही है।'
गंभीर ने आगे कहा, '8 साल बहुत लंबा समय है। देखिए रविचंद्रन अश्विन के साथ क्या हुआ। दो साल में वो प्रदर्शन नहीं कर पाए और कप्तानी से हटा दिया गया। हम एमएस धोनी और रोहित शर्मा की बात करते हैं। हम विराट कोहली के बारे में बात करते हैं। कोई तुक ही नहीं। धोनी ने तीन आईपीएल खिताब जीते। रोहित शर्मा ने चार खिताब जीते और यही कारण है वो इतने लंबे समय तक कप्तान है। मुझे भरोसा है कि अगर रोहित शर्मा 8 सालों में प्रदर्शन नहीं कर पाते तो उन्हें भी कप्तानी से हटा दिया जाता। अलग लोगों के लिए अलग नियम नहीं होते।'