लाइव टीवी

Rohit Sharma Birthday Special: 'हिटमैन' के करियर के 33 रोचक आंकड़ें

Updated Apr 30, 2020 | 01:11 IST

Rohit Sharma 33rd Birthday Special: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा गुरुवार को अपना 33वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। चलिए उनके बर्थ-डे पर उनके करियर के 33 रोचक फैक्‍ट्स पर नजर डालते हैं।

Loading ...
Rohit sharma photo
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा आज अपना 33वां जन्‍मदिन मना रहे हैं
  • रोहित शर्मा ने सीमित ओवर क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड्स तोड़े और स्‍थापित किए
  • रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे सफल कप्‍तान बने, उन्‍होंने मुंबई को चार खिताब दिलाए

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन जब उन्‍होंने सीमित ओवर क्रिकेट में ओपनिंग करना शुरू किया, तब से उनका ग्राफ ऊपर जाते जाने लगा। रोहित शर्मा के लिए ये 7-8 साल बेहतरीन बीते और इस दौरान उन्‍होंने कई कीर्तिमान स्‍थापित किए व ध्‍वस्‍त भी किए। रोहित शर्मा ने सीमित ओवर क्रिकेट में खूब धूम मचाई। इसके अलावा आईपीएल में बतौर कप्‍तान भी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेमिसाल है। रोहित शर्मा ने अपने नेतृत्‍व में सात सीजन में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाया है।

रोहित शर्मा के 33वें जन्‍मदिन पर उनके करियर के 33 रोचक आंकड़ों पर नजर डालते हैं:

1) रोहित शर्मा ने विश्‍व कप में कुल 6 शतक जमाए हैं। इनमें से 3 लक्ष्‍य का पीछा करते समय जमाए, जो क्रिकेट विश्‍व कप में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सबसे ज्‍यादा हैं। 

2) रोहित शर्मा विश्‍व कप इतिहास में पहले खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने एक ही टूर्नामेंट में 5 शतक जमाए हो। 

3) रोहित शर्मा इंग्‍लैंड में लगातार तीन वनडे शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने 2019 विश्‍व कप के भारत के आखिरी तीन लीग चरण मैचों में शतक जमाए थे।

4) रोहित शर्मा ने 2019 विश्‍व कप में 648 रन बनाए, जो विश्‍व कप के लीग चरण में व्‍यक्तिगत सबसे ज्‍यादा रन हैं। वैसे, सचिन तेंदुलकर (2003 में 673) और मैथ्‍यू हेडन (2007 में 659) ने रोहित से ज्‍यादा विश्‍व कप में रन बनाए हैं।

5) विश्‍व कप में रोहित ने अब तक कुल 6 शतक जमाए हैं। यह सभी उन्‍होंने ओपनिंग करते हुए जमाए। ओपनर के रूप में रोहित सबसे ज्‍यादा विश्‍व कप शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

6) रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने तीनों प्रारूपों में छक्‍का जड़कर शतक पूरा किया हो। अब तक रोहित ने वनडे में छक्‍का जड़कर तीन शतक, टेस्‍ट में दो जबकि टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।

7) रोहित शर्मा टेस्‍ट क्रिकेट में छक्‍के के सहारे दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में रांची टेस्‍ट के दौरान यह कमाल किया था।

8)  रोहित शर्मा ने तीन में से पहला दोहरा शतक छक्‍का जमाकर पूरा किया था। अब तक वनडे इतिहास में कुल 8 दोहरे शतक लग चुके हैं, लेकिन सिर्फ रोहित ने ही छक्‍के के साथ इसे पूरा किया।

9) रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने पहले टेस्‍ट में कुल 303 रन बनाए। इसमें दो शतक शामिल हैं। बतौर ओपनर अपने पहले टेस्‍ट में दो शतक जमाने वाले रोहित पहले भारतीय बल्‍लेबाज हैं।

10) 2013 में डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा की बल्‍लेबाजी औसत 288 थी, जो किसी टेस्‍ट सीरीज समाप्‍त होने के बाद भारतीय बल्‍लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी।

11) रोहित शर्मा ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्‍ट्रेलिया में 2019 वनडे सीरीज के बीच 10 वनडे पारियों में कम से कम एक शतक जमाया।

12) रोहित शर्मा ने 8 साल वनडे क्रिकेट में 500 से ज्‍यादा रन और 50 से अधिक बल्‍लेबाजी औसत बरकरार रखी। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 7-7 बार ऐसा करके हिटमैन से पीछे हैं।

13) रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में 2013 से 2019 के बीच बल्‍लेबाजी औसत 50 के ऊपर रहा। किसी अन्‍य खिलाड़ी की वनडे इतिहास में पांच साल तक 500 से ज्‍यादा रन और 50 से ज्‍यादा औसत नहीं रही।

14) रोहित शर्मा ने 2019 में सात अलग-अलग टीमों के खिलाफ 10 अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाए। रोहित पहले खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने एक साल में 7 अलग टीमों के खिलाफ शतक जमाए।

# हिटमैन ने 2019 विश्‍व कप में दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाए। इसके अलावा 2019 की शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ और अंत में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ एक शतक जमाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीन शतक भी जमाए।

15) रोहित शर्मा पहले ओपनर हैं, जिन्‍होंने एक साल (2019) में 10 शतक जमाए। सचिन तेंदुलकर (1998) और ग्रीम स्मिथ (2005) व डेविड वॉर्नर (2016) ने 9-9 शतक जमाए हैं।

16) रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल प्रारूप के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने 10 अलग-अलग देशों में 50 से ज्‍यादा स्‍कोर किया। किसी अन्‍य खिलाड़ी ने 8 से ज्‍यादा यह काम नहीं किया। 

17) रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 अर्धशतक जमाए, जो सबसे ज्‍यादा हैं। रोहित ने पांच बार 25 से कम गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया। ऐसा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज नहीं कर सका है।

18) रोहित ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 2018 में ब्रिस्‍टल में खेले गए टी20 मैच में नाबाद 100 रन बनाए। यह एकमात्र मौका है जब किसी बल्‍लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शतक जमाया हो।

19) रोहित अब तक पहले भारतीय ओपनर हैं, जिन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमाए हैं। 

20) श्रीलंका के भारत दौरे पर रोहित शर्मा ने टेस्‍ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शतक जमाए। यह पहला मौका है जब किसी बल्‍लेबाज ने इकलौते दौरे पर तीनों प्रारूपों में शतक जमाए हो।

21) रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बनाए। यह दूसरा मौका है कि जब कप्‍तान ने दोहरा शतक जमाया हो। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक बतौर कप्‍तान जमाया था।

22) रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने बतौर कप्‍तान पुरुष टी20 इंटरनेशनल में एक से ज्‍यादा शतक जमाए। उन्‍होंने बतौर कप्‍तान दो टी20 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं।

23) रोहित ने बतौर भारतीय कप्‍तान एक पारी में दो बार 10 से ज्‍यादा छक्‍के जमाए हैं। यह उपलब्धि कोई और हासिल नहीं कर सका। रोहित ने 2017 मोहाली वनडे में 12 और 2017 टी20 में 10 छक्‍के जमाए थे।

24) रोहित शर्मा ने 2019 विजाग टेस्‍ट में 13 छक्‍के जमाए। एक टेस्‍ट में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का यह है रिकॉर्ड।

25) रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक पारी में 10 से ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज हैं।

26) रोहित शर्मा टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्‍के जमाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज हैं। रोहित ने 51 पारियों में 50 छक्‍के जड़े। शाहिद अफरीदी ने 46 पारियों में 50 टेस्‍ट छक्‍के जमाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।

27) रोहित शर्मा किसी टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल टेस्‍ट सीरीज में कुल 19 छक्‍के जमाए थे।

28) रोहित ने 2019 में कुल 78 अंतरराष्‍ट्रीय छक्‍के जमाए। रोहित एक साल में सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

29) रोहित शर्मा भारत के लिए तीनों प्रारूपों में एक मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने  टेस्‍ट में 13, वनडे पारी में 16 और टी20 इंटरनेशनल पारी में 10 छक्‍के जमाए हैं।

30) टी20 प्रारूप में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज हैं रोहित शर्मा। 2006-07 में सैयद मुश्‍ताक अली टी20 टूर्नामेंट में रोहित ने मुंबई की तरफ से गुजरात के खिलाफ 45 गेंदों में 101 रन बनाए थे।

31) रोहित शर्मा ने 2009 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक सहित 6 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। यह अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में सबसे शानदार गेंदबाजी फिगर है।

32) रोहित शर्मा रणजी फाइनल में दोनों पारियों में शतक जमाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं।

33) रोहित शर्मा ने आईपीएल में लक्ष्‍य का सफल पीछा करते हुए तीन बार आखिरी गेंद पर छक्‍का जमाया, जो कोई अन्‍य खिलाड़ी एक बार से ज्‍यादा नहीं कर पाया। (डीसी के लिए केकेआर के खिलाफ 2009 में, एमआई के लिए 2011 में पुणे के खिलाफ और मुंबई के लिए 2012 में डीसी के खिलाफ)

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।