लाइव टीवी

Man of the match in Final:  दिग्गजों के इस स्पेशल क्लब में शामिल हुए कप्तान हार्दिक पांड्या

Updated May 30, 2022 | 07:30 IST

Man of the match in IPL Final: हार्दिक पांड्या आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बनने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। 

Loading ...
हार्दिक पांड्या( साभार IPL)
मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटन्स के लिए हार्दिक पांड्या ने लिखी जीत की इबारत
  • ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को बनाया डेब्यू सीजन में चैंपियन
  • बने आईपीएल फाइनल में मैन ऑफ बनने वाले तीसरे कप्तान

अहमदाबाद: गुजरात टाइटन्स ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। अपने डेब्यू सीजन में खिताब जीतने वाली गुजरात राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरी टीम बन गई है। 15वें सीजन में टीम की खिताबी जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी के दौरान 30 गेंद 34 रन की पारी खेली। इस मैच विनिंग ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनने वाले तीसरे कप्तान
हार्दिक पांड्या आईपीएल के इतिहास में फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। अनिल कुंबले ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान बने थे। फाइनल में आरसीबी की हार के बावजूद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ऐसे में उनकी उपलब्धि और भी स्पेशल हो जाती है। उस मुकाबले में कुंबले ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे। 

आईपीएल फाइनल में मैन ऑफ द मैच

  1. 2008 - यूसुफ पठान 
  2. 2009 - अनिल कुंबले-
  3. 2010 - सुरेश रैना
  4. 2011 - मुरली विजय
  5. 2012 - मनविंदर बिसला
  6. 2013 - किरोन पोलार्ड
  7. 2014 - मनीष पांडे
  8. 2015 - रोहित शर्मा-
  9. 2016 - बेन कटिंग
  10. 2017 - क्रुणाल पांड्या
  11. 2018 - शेन वॉटसन
  12. 2019 - जसप्रीत बुमराह
  13. 2020 - ट्रेंट बोल्ट
  14. 2021 - फाफ डुप्लेसी
  15. 2022 - हार्दिक पांड्या 


रोहित थे पहले खिताब के साथ मैन ऑफ द मैच जीतने वाले कप्तान
अनिल कुंबले के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2015 में रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 गेंद में 50 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और इसके साथ-साथ शानदार कप्तानी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ऐसे में अब हार्दिक भी इस स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। रोहित और हार्दिक टीम की जीत के बाद फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले कप्तान हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।