शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में दो मुकाबले खेले गए, जिसके बाद अंक तालिका में थोड़ा बदलाव है। मुंबई इंडियंस ने जहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से मात दी। दोनों मैच कम स्कार वाले रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 9 विकेट पर सिर्फ 110 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली। दूसरी ओर, हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैंगलोर को 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन पर रोक दिया। हैदराबाद ने फिर आसानी से 14.1 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि, दिल्ली पर जीत से मुंबई को फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वो पहले से ही टॉप पर काबिज थी। मुंबई के 13 मैचों में 9 जीत और 4 हार से कुल 18 अंक हो चुके हैं। लेकिन हैदराबाद के लिए आरसीबी के खिलाफ जीत अहम साबित हुई और अब वो किंग्स इलेवन पंजाब को हटकार चौथे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद की अंतिम चार की उम्मीदें बरकरार हैं, जिससे प्लेऑफ की जंग रोचक हो गई है। हैदराबाद के इस वक्त 13 मैचों में 6 जीत और 7 सात हार के बाद 12 अंक हैं। आइए जानते हैं अब कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल।
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 13 मैच में 641 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 13 मैच में 471 रन
3. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 13 मैच में 444 रन
4. विराट कोहली (बैंगलोर) - 13 मैच में 431 रन
5. देवदत्त पडिक्कल (बैंगलोर) - 13 मैच में 422 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज) - इकॉनमी के हिसाब से
1. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) - 13 मैच में 23 विकेट (पर्पल कैप)
2. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 13 मैच में 23 विकेट
3. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस) - 13 मैच में 20 विकेट
4. मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) - 13 मैच में 20 विकेट
5. जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) - 13 मैच में 19 विकेट