- आईपीएल 2020 का शनिवार को होगा आगाज
- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है इस बार का आईपीएल
- पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर
कोरोना महामारी, आईपीएल 2020 का अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होना, इसके बाद टी20 विश्व कप का रद्द होना..और फिर से आईपीएल 2020 के लिए रास्ते खुल गए। बस फर्क ये रहा कि 19 सितंबर को शुरू होने वाला टूर्नामेंट पहली बार सर्दियों तक खिंचेगा और इस बार आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में होगा। शनिवार को पहला मैच खेला जाएगा, जहां चार बार की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी।
इस पहले मुकाबले में क्या कुछ देखने को मिलेगा, मुकाबला कहां खेला जाएगा, भारतीय समय के मुताबिक मैच कितने बजे शुरू होगा और ये मैच आप कब व कहां देख सकेंगे। आइए जानते हैं ये सब कुछ।
- कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2020 मैच?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला पहला आईपीएल मैच शनिवार (19 सितंबर) को खेला जाएगा।
- कहां खेला जाएगा मुंबई-चेन्नई आईपीएल 2020 मुकाबला?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला यूएई के अबु धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा।
- भारत में मुंबई-चेन्नई मैच को कितने बजे देख सकेंगे?
मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स मैच को भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से देखा जा सकेगा। भारत और यूएई के समय में आधे घंटे का फर्क है। यूएई के समयनुसार ये मैच शाम 8 बजे शुरू होगा।
- कहां देख सकेंगे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच का LIVE प्रसारण?
मुंबई और चेन्नई मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकेगा। मैच को अंग्रेजी व हिंदी कमेंट्री के साथ देखा जा सकेगा। आईपीएल 2020 के ऑनलाइन अपडेट्स और तमाम खबरों के लिए आप हमारे आईपीएल पेज - IPL 2020 - पर जा सकते हैं।