- पिछले सीजन नंबर तीन पर रही थी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स
- किंग्स इलेवन पंजाब को करना पड़ा था छठे स्थान से संतोष
- दोनों टीमों को माना जाता है आईपीएल इतिहास में जीत का आंकड़ों के आधार पर सबसे कमजोर
दुबई: आईपीएल 2020 का शनिवार को चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले के साथ आगाज हो गया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हैं। दोनों ही टीमों की आईपीएल इतिहास की सबसे कमजोर टीमों में गिनती होती है। लेकिन दोनों के बीच की भिड़ंत काफी रोचक रही है।
आईपीएल के 12 साल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 24 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 में किंग्स इलेवन पंजाब और 10 में दिल्ली कैपिटल्स विजयी रही है। पिछले सीजन दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर रही थीं।
साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नए नाम और कप्तान के साथ अच्छा प्रदर्शन किया थी। दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हुई थी। उसने 14 में से 9 मैच जीते थे और प्वांइट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी। वहीं पंजाब की टीम 14 में से 6 मैच जीतकर छठे स्थान पर थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉलस पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) संदीप लमिछाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरॉन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिच नॉर्टजे, डेनियल सैम।
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह क्रिस गेल, दर्शन नल्कंडे, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलजॉन, हरप्रीत बराड़, जगदीश सुचित, करुण नायर मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉट्रेल, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, जिमी नीशम, क्रिस जॉर्डन, तजिंदर सिंह, सिमरन सिंह।