आईपीएल 2020 का रोमांच सिर्फ अंक तालिका तक सीमित नहीं था बल्कि ओरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी) और पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी) तक में इसका रोमांच दिखा है। शुरुआत से अब तक कई बार इस लिस्ट में फेरबदल होता रहा है। गुरुवार को आईपीएल 2020 प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। हालांकि अभी दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को एक और मौका मिलेगा (हैदराबा-बैंगलोर एलिमिनेटर मैच के विजेता के खिलाफ)।
अगल बात करें ओरेंज कैप और पर्पल कैप की तो कुछ खिलाड़ियों ने शुरू से इस रेस के टॉप-5 में अपना दबदबा बनाकर रखा लेकिन हमेशा की तरह अंतिम समय में ये लिस्ट बदलती नजर आ सकती है क्योंकि इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टॉप-4 टीमों में शामिल हैं जबकि कई खिलाड़ियों की टीम बाहर हो चुकी थी। आइए जानते हैं कि किसके नाम हैं सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट। अब सवाल ये है कि क्या नंबर.1 बल्लेबाज की लिस्ट में केएल राहुल को कोई पीछे छोड़ पाएगा?
ओरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
- केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 14 मैच में 670 रन (ऑरेंज कैप)
- डेविड वॉर्नर (हैदरबाद) - 14 मैचों में 529 रन
- शिखर धवन (दिल्ली) - 15 मैचों में 525 रन
- इशान किशन (मुंबई) - 13 मैचों में 483 रन
- क्विंटन डी कॉक (मुंबई) - 15 मैचों में 483 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
- जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 15 मैचों में 27 विकेट (पर्पल कप)
- कगिसो रबाडा (दिल्ली) - 15 मैचों में 25 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट (मुंबई) - 14 मैचों में 22 विकेट
- जोफ्रा आर्चर (राजस्थान) - 14 मैचों में 20 विकेट
- युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 14 मैचों में 20 विकेट