Fresh IPL 2020 Points Table, Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल 2020 में रविवार(11 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले गए। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बाजी राजस्थान के हाथ लगी और राजस्थान की हार का सिलसिला खत्म हुआ। वहीं दिल्ली को मात देकर मुंबई इंडियन्स ने अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। आईए जानते हैं इन परिणामों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल का हाल। पंजाब की हार के बावजूद उनके बल्लेबाजों में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में दिल्ली के गेंदबाज कगिसो रबाडा की दबंगई जारी है।
ओरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैच में 387 रन (ऑरेंज कैप)
2. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैचों में 337 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 7 मैच में 307 रन
4. डेविड वॉर्नर( सनराइजर्स हैदराबाद) 7 मैच में 275 रन
5 जॉनी बेयर्स्टो( सनराइजर्स हैदराबाद) 7 मैच में 257 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 गेंदबाज) - औसत के हिसाब से
1.कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 7 मैच में 17 विकेट (पर्पल कैप)
2. जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियन्स) 7 मैच में 11 विकेट
3. ट्रेंट बोल्ट( मुंबई इंडियन्स) 7 मैच में 11 विकेट
4. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) - 7 मैच में 10 विकेट
5. मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) 7 मैच में 10 विकेट