नई दिल्ली: आईपीएल 2020 में नहीं खेले सुरेश रैना के लिए इस सीजन की शुरुआत शानदार रही है। आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पहले मैच में ही रैना खूब रंग में नजर आए। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ उन्होंने 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। हालांकि रैना थोड़ी दुर्भाग्यशाली रहे और मैच के अहम मोड़ पर रन आउट हो गए। उन्होंने 698 दिनों बाद आईपीएल में सीएसके के लिए मैच खेला।
रैना ने आईपीएल में आखिरी मैच 2019 में खेला था। कई कारणों से वो 2020 में नहीं खेल पाए। रैना का बल्ला आईपीएल में जमकर बरसता है। 2019 में उन्होंने 17 मैचों में 37 की औसत से 383 रन बनाए थे। उस सीजन में उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 59 रन रहा था।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में रैना ने जैसी बल्लेबाजी की उससे लग ही नहीं रहा था कि वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने वोक्स को चौका जड़कर शुरुआत की और फिर अश्विन को दो चौके लगातार लगाए। उन्होंने अश्विन को एक छक्का भी जड़ा। वहीं दूसरा छक्का मार्कस स्टोइनिस को लगाया।
रैना ने अभी तक आईपीएल में कुल 194 मैच खेले हैं। 33.46 की औसत से उन्होंने कुल 5422 रन बनाए हैं। रैना ने 39 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 100 रन है।