- ऑरेंज कैप दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के पास है
- पर्पल कैप आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास है
- केकेआर और आरआर के बीच शनिवार को रोमांचक मैच खेला गया
चेन्नई: कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2021 का 18वां मैच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की पांच मैचों में यह दूसरी जीत रही जबकि केकेआर की इतने ही मैचों में चौथी हार।
दोनों ही टीमों के बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (42*) मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप-4 में शामिल हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के पास अब भी ऑरेंज कैप बरकरार है, जिन्होंने 4 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 231 रन बनाए हैं।
देखिए ऑरेंज कैप लिस्ट
वहीं गेंदबाजों में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस टॉप-3 में पहुंच गए हैं। क्रिस मॉरिस ने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर के अपने कोटे में 23 रन खर्च करके चार विकेट झटके। मॉरिस के मौजूदा सीजन में अब 9 विकेट हो गए हैं। वह मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर (9 विकेट) की बराबरी पर पहुंच गए हैं। बहरहाल, आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 12 विकेटों के साथ पर्पल कैप के हकदार बने हुए हैं।