- आईपीएल 2021 की ताजा अंक तालिका
- शिखर धवन फिर से ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे
- पर्पल कैप की लिस्ट में हर्षल पटेल अब भी नंबर.1
रविवार (2 मई 2021) को आईपीएल में दो मुकाबले खेले गए। दोपहर में खेले गए सीजन के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी। जबकि रात को खेले गए सीजन के 27वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार अंदाज में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से करारी मात देकर ना सिर्फ एक और जीत दर्ज की बल्कि फिर से अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।
अगर बात करें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों यानी ऑरेंज कैप की रेस की, तो इस दौड़ में शिखर धवन एक और अर्धशतक के साथ नंबर.1 पर आ गए हैं। जबकि सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में पर्पल कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल अब भी शीर्ष पर मौजूद हैं।
आईपीएल 2021 की ताजा अंक तालिका (रविवार, 2 मई के मैचों के बाद)
ऑरेंज कैप (टॉप-5 बल्लेबाज)
- शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) : 8 मैचों में 380 रन (3 अर्धशतक)
- केएल राहुल (पंजाब किंग्स) : 7 मैचों में 331 रन (4 अर्धशतक)
- फाफ डु प्लेसिस (सीएसके) : 7 मैचों में 320 रन (4 अर्धशतक)
- पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स) : 8 मैचों में 308 रन (3 अर्धशतक)
- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) : 7 मैचों में 277 रन (1 शतक)
पर्पल कैप (टॉप-5 गेंदबाज)
-
हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 7 मैचों में 17 विकेट
-
आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स) : 8 मैचों में 14 विकेट
-
क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स) :7 मैचों में 14 विकेट
-
राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस) : 7 मैचों में 11 विकेट
- राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 7 मैचों में 10 विकेट
- राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 6 मैचों में 9 विकेट