- विराट कोहली का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा
- कोहली ने 16 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 341 रन बनाए
- सहवाग ने कहा कि यह वो विराट कोहली नहीं, जिसे हम जानते हैं
नई दिल्ली: भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली ने आईपीएल के एक सीजन में ज्यादा गलतियां की, जितने कि अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में नहीं की। कोहली ने ढाई साल से शतक नहीं जमाया है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 16 मैचों में 22.73 की औसत के साथ 341 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। अधिकांश मैचों में कोहली ने ओपनिंग की।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'इस विराट कोहली को हम नहीं जानते। इस सीजन में कोई अलग विराट कोहली खेल रहा है। वरना इस सीजन में जो उन्होंने गलतियां की, उतनी उन्होंने अपने पूरे करियर में नहीं की। खैर, ऐसा हो जाता है जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं। आप खराब दौर से उबरने के लिए कई विकल्पों पर ध्यान देते हैं, जिसके कारण आप विभिन्न तरीके से आउट होते हैं। इस सीजन में कोई सोच भी नहीं सकता कि कोहली कितने तरीके से आउट हुए।'
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में कोहली केवल 7 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कोहली विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमाकर डगआउट लौटे। सहवाग ने कहा, 'जब आप फॉर्म में नहीं होते तो आप हर गेंद पर बल्ले के बीच हिस्से से शॉट जमाना चाहते हैं। एक बल्लेबाज सोचता है कि अगर मैं बल्ले के बीच से शॉट खेलूंगा तो ज्यादा विश्वास मिलेगा। हालांकि, विराट कोहली ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में कई गेंदें छोड़ी, लेकिन ऐसा होता है जब आप फॉर्म में नहीं होते।'
सहवाग ने आगे कहा, 'आप ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों का पीछा करने चले जाते हैं। तो जब आपका भाग्य साथ होता है तो भले ही आप खराब फॉर्म में हो, तो बल्ले का किनारा नहीं लगता। मगर कोहली के साथ ऐसा नहीं हुआ। कोहली जिस गेंद पर आउट हुए, उसमें गति और उछाल दोनों है। तो वो उसे या तो छोड़ते या फिर बड़ा शॉट खेलने चले जाते। क्या पता कि गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के ऊपर से निकल जाती। मगर हुआ ये कि सैमसन ने आसान कैच लपका।'
सहवाग ने कहा कि कोहली ने अपने फैंस को निराश किया। उन्होंने कहा, 'कोहली ने निश्चित ही सभी को निराश किया है। हम सभी को उम्मीद थी कि बड़े मैच में बड़ा खिलाड़ी प्रदर्शन करे, कोहली ने न सिर्फ खुद को बल्कि अपने फैंस को भी निराश किया है।'