- जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए
- हैदराबाद के खिलाफ बुमराह ने 32 रन देकर एक विकेट लिया
- बुमराह टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने
मुंबई: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को अपने खाते में एक और गजब की उपलब्धि जोड़ ली है। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह ने हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 4 ओवर के अपने कोटे में 32 रन देकर एक विकेट लिया। टी20 क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 पर हैं। इसके बाद दूसर स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काबिज हैं। भुवी ने टी20 क्रिकेट में 223 विकेट चटकाए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जयदेव उनादकट शामिल हैं। मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में खेल रहे उनादकट ने फटाफट क्रिकेट में 201 विकेट चटकाए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में चौथे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार काबिज हैं। पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान 173 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय तेज गेंदबाज
- 250 - जसप्रीत बुमराह
- 223 - भुवनेश्वर कुमार
- 201 - जयदेव उनादकट
- 194 - आर विनय कुमार
- 173 - इरफान पठान
वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो टी20 क्रिकेट में 250 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले जसप्रीत बुमराह पांचवें गेंदबाज हैं। इस मामले में भारतीय स्पिनरों ने बाजी मार रखी है। रविचंद्रन अश्विन 274 विकेट के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 271 विकेट चटकाए हैं। पीयूष चावला (270) और अमित मिश्रा (262) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज
- 274 - रविचंद्रन अश्विन
- 271 - युजवेंद्र चहल
- 270 - पीयूष चावला
- 262 - अमित मिश्रा
- 250 - जसप्रीत बुमराह
बता दें कि मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों रोमांचक मैच में तीन रन की शिकस्त सहनी पड़ी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 193/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 190/7 का स्कोर बना सकी। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।