लाइव टीवी

दिल्ली के खिलाफ बुमराह ने मचाई ऐसी धूम, धराशायी किया अपना 3 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated Oct 31, 2020 | 21:58 IST

मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया।

Loading ...
मुंबई इंडयिन्स के साथियों के साथ बुमराह( साभार IP/BCCI)
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने लिए तीन विकेट
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पहले पायदान पर पहुंचे
  • रन और औसत और इकोनॉमी के जरिए रबाडा को टॉप पर पछाड़ा

दुबई: आईपीएल 2020 में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी जलवा दिखाई दे रहा है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में लगातार टॉप 5 में बने हुए हैं। ऐसे में शनिवार को मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में बुमराह ने एक बार फिर धूम मचाते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। 

रबाडा को पछाड़कर किया परपल कैप पर कब्जा

बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस और हर्षल पटेल को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ ही बुमराह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 23 विकेट के साथ साझा रूप से पहले स्थान पर काबिज हो गए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विकेट झटक चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने 13-13 मैचों में इतने विकेट हासिल किए हैं लेकिन बेहतर इकोनॉमी और औसत के आधार पर बुमराह ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली। बुमराह ने जहां 23 विकेट 15.73 के औसत और 6.96 की इकोनॉमी से हासिल किए हैं वहीं कगिसो रबाडा ने 18.04 के औसत और 8.19 की इकोनॉमी से लिए हैं। 


2017 में झटके थे 20 विकेट
बुमराह ने परपल कैप पर कब्जा करने के अलावा आईपीएल में एक सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2013 में आईपीएल डेब्यू करने वाले बुमराह ने धीरे-धीरे मुंबई इंडियन्स की सबसे मजबूत कड़ी बन गए। उन्होंने इससे पहले साल 2017 में आईपीएल में 20 विकेट लिए थे। वहीं पिछले सीजन में उन्होंने 19.5 की औसत से 19 विकेट लिए थे। ऐसे में बुमराह ने इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। 


पिछले पांच सीजन में बुमराह का प्रदर्शन 
आईपीएल 2020     23*     15.7*
आईपीएल 2019    19     19.5 
आईपीएल 2018     17     19.1 
आईपीएल 2017     20     17.8 
आईपीएल 2016     15     20.8 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।