- जोस बटलर ने गुजरात के खिलाफ 89 रन की पारी खेली
- बटलर टी20 क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने
- बटलर से पहले एलेक्स हेल्स और ल्यूक राइट ही यह आंकड़ा पार कर पाएं हैं
कोलकाता: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य रखा।
राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। रॉयल्स को इस स्कोर तक पहुंचाने का प्रमुख श्रेय ओपनर जोस बटलर को जाता है, जिन्होंने 56 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 89 रन बनाए। इंग्लिश बल्लेबाज ने इस पारी के दौरान एक विशेष उपलब्धि हासिल की।
जोस बटलर ने मैच में शुरूआती 31 गेंदों में केवल 30 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद अगली 25 गेंदों में उन्होंने अपना आक्रामक अवतार अपनाया और गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रॉयल्स को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
बटलर ने अगली 25 गेंदों में 69 रन बनाए। जोस बटलर ने अपनी पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 8,000 रन का आंकड़ा पार किया। बटलर टी20 क्रिकेट में 8 हजार या ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने। बटलर से पहले एलेक्स हेल्स और ल्यूक राइट ही यह आंकड़ा पार कर सके हैं।
बटलर के इससे पहले 312 टी20 मैचों में 7964 रन थे। उन्होंने जैसे ही अपना 36वां रन पूरा किया तो टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए। अब बटलर के 313 टी20 मैचों में 8053 रन बना लिए हैं।
हालांकि, जोस बटलर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए हैं। कोहली (2016) ने एक सीजन में चार शतक जमाए थे। बटलर अब तक तीन शतक जमा पाए हैं। बटलर ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 15 मैचों में तीन शतक और चार अर्धशतक की मदद से 718 रन बनाए हैं।
बता दें कि मौजूदा आईपीएल में जोस बटलर ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर काबिज हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी पारी का अंत रन आउट होने के साथ हुआ।