- केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 39 रन बनाए
- केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में 500 रन का आंकड़ा पार किया
- केएल राहुल लगातार चार सीजन में 500 या ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल रविवार को आईपीएल के लगातार चार सीजन में 500 या ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 39 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। राहुल के आईपीएल 2021 में 12 मैचों में 528 रन हो गए हैं। उन्होंने 52.80 की औसत और 129.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल है।
याद दिला दें कि केएल राहुल 2018 में पंजाब फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। इस फ्रेंचाइजी के लिए प्रत्येक सीजन में रनों का अंबार लगाया है। 2018 सीजन में राहुल ने 14 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 659 रन बनाए थे। उनकी औसत 54.91 और स्ट्राइक रेट 158.41 की थी। फिर 2019 में भी राहुल के बल्ले का जलवा जारी रहा। उन्होंने 14 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 593 रन बनाए। तब उनकी औसत 53.09 और 135.38 का स्ट्राइक रेट था।
पिछले साल टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था। राहुल को यूएई की पिचें काफी रास आई, जहां उन्होने 14 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 670 रन बनाए थे। उनकी औसत 55.83 की रही जबकि 129.34 का स्ट्राइक रेट रहा। मौजूदा सीजन के आंकड़ें हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं। अगर राहुल के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 93 मैचों में 3175 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी औसत 46.01 और 134.64 का स्ट्राइक रेट रहा।
डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
बता दें कि राहुल के अलावा सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दो आईपीएल सीजन में 500 या ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर (2010 और 2011) व विराट कोहली (2015 और 2016) शामिल हैं। वैसे, लगातार सबसे ज्यादा सीजन में 500 या ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है।
वॉर्नर ने लगातार 6 सीजन में 500 या ज्यादा रन (2014-2020) बनाए हैं। वैसे, राहुल आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के बाद ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने पांच अलग-अलग सीजन में 500 या ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि आरसीबी के हाथों पंजाब को 6 रन की शिकस्त मिली। आरसीबी इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंच गया है जबकि पंजाब के पहुंचने की स्थिति बहुत कमजोर हो चुकी है।
नोट: डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2018 में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि तब बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल का बैन झेल रहे थे।