लाइव टीवी

Delhi Capitals के इन दो नए खिलाड़ियों पर सबकी नजरें, जानिए क्या है खूबियां

Updated Sep 04, 2020 | 22:01 IST

Delhi Capitals, IPL 2020: आईपीएल के 13वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के दो नए धुरंधर इस बार अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब हैं। आइए जानते हैं इन दोनों के बारे में।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
Lalit Yadav and Tushar Deshpande, ललित यादव और तुषार देशपांडे
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स के दो नए धुरंधर आईपीएल 2020 के लिए तैयार
  • युवा खिलाड़ी ललित यादव और तुषार देशपांडे पर नजरें
  • घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया था

दुबई: युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखना चाहते हैं, जबकि टीम के उनके साथी खिलाड़ी ललित यादव इस टूर्नामेंट के पिछले सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहते हैं।

मुंबई के दायें हाथ के 25 साल के देशपांडे ने रणजी के 20 मैचों में 50 विकेट लिये हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि काविड-19 महामारी के कारण छह महीने तक खेल से दूर रहने के बाद वह वापसी कर रहे हैं।

यहां आईसीसी अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान देशपांडे ने कहा, ‘यह मेरा पहला आईपीएल है इसलिए यह हमेशा खास रहेगा। मेरे लिए जो चीज इसे और विशेष बनाती है वह है कि मुझे वह करने को मिल रहा है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह गेंदबाजी है। मैं लगभग छह महीने बाद गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए यह एक अलग चुनौती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम के सभी गेंदबाजों को आईपीएल का अनुभव है और वे सभी मेरे सीनियर हैं। इशांत और रबाडा जैसे लोगों के होने से मेरे जैसे पहली बार लीग का हिस्सा बनने वाले गेंदबाजों के लिए मददगार होगा।’’

बड़े शॉट जड़ने में माहिर ललित यादव

मध्यक्रम के बल्लेबाज यादव को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है और वह कामचलाऊ ऑफ स्पिनर गेंदबाज भी है। उनका मानना है कि कैपिटल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों को सही मंच मिलता है। उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली कैपिटल्स को युवाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है। हमारी टीम में इसके कई उदाहरण है। हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी साव और ऋषभ पंत की प्रतिभा को दिल्ली की टीम ने ही पहचाना।’’

यादव ने 30 टी20 मैचों में 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है। इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इसलिए, यह निश्चित रूप से मेरे लिए सही मौका है। मैं बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने की ओर आगे बढ़ना चाहता हूं ,जैसे उन्होंने किया है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।