- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हुए मयंक
- मौजूदा सीजन में 13 मैच में बना सके 16.33 के औसत से 196 रन
- इस प्रदर्शन के साथ मयंक रहे मौजूदा सीजन में सबसे कम औसत से रन बनाने वाले कप्तान
मुंबई: पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल को रास नहीं आई और बतौर बल्लेबाज वो धमाल नहीं कर सके। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में 4 गेंद में 1 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर सुचिथ के हाथों लपके गए। इसके साथ ही बतौर बल्लेबाज उनके लिए सीजन का निराशाजनक अंत हो गया।
16.33 के औसत से बना सके रन
आईपीएल 2022 में खेल 13 मैच में मयंक अग्रवाल 16.33 के औसत और 122.50 के स्ट्राइक रेट से केवल 196 रन बना सके। सीजन में एक बार वो केवल पचास रन के आंकड़े को पार कर सके। उनका सर्वाधिक स्कोर 52 रन रहा। इसके साथ ही वो मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर सबसे कम औसत से रन बनाने वाले कप्तान बन गए।
रोहित शर्मा भी हुए नाकाम
रोहित शर्मा का बल्ला भी इस बार नहीं चला वो 19.14 के औसत से रन बना सके। वहीं हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन इस सूची में तीसरे पायदान पर रहे। सीजन में उनका बल्लेबाजी औसत 19.64 का रहा। इसके अलावा आधे सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने वाले रवींद्र जडेजा(22.40) सबसे कम औसत से रन बनाने वाले कप्तानों में चौथे पायदान पर रहे।
मोर्गन के नाम है बतौर कप्तान सबसे खराब औसत का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे कम औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम दर्ज है। मोर्गन ने साल 2021 में केकेआर की कप्तानी करते हुए 11.1 के औसत से रन बनाए थे। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज हरभजन सिंह ने साल 2012 में मुंबई इंडियन्स की कप्तानी करते हुए 12 के औसत से रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे पायदान पर शेन वॉर्न हैं। साल 2009 में वॉर्न ने 13.5 के औसत से रन बनाए थे।
इस सूची में हैं चौथे पायदान पर
एमएस धोनी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं साल 2021 में धोनी का बल्ला खामोश रहा और वो 16.3 के औसत से रन बना सके। ऐसे में मयंक अग्रवाल 16.3 के औसत से रन बनाकर इस ऑल-टाइम सूची में धोनी के साथ साझा रूप से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।