- आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
- मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
- सबसे ज्यादा खिताब से लेकर हर तरह के रिकॉर्ड्स बनते चले गए
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस अब उस टीम की तरह हो गई है जो हर सीजन में खिताब की प्रबल दावेदार रहती है और शायद वो टीम भी जिसके रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी के लिए आसान नहीं होने वाला। मुंबई हो या दुबई..इस टीम के लिए सब कुछ आसान लगता है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में 5 विकेट से मात दी और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। ये आईपीएल इतिहास में उनका पांचवां खिताब है। इसके साथ ही मुंबई ने टीम के तौर पर कई रिकॉर्ड तो बनाए लेकिन उनके कप्तान रोहित शर्मा पर भी रिकॉर्ड्स की बारिश हुई।
रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 68 रनों की कप्तानी पारी खेली। उनकी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को जीत का मंच मिला और आठ गेंद शेष रहते उन्होंने 157 रनों का लक्ष्य हासिल करके खिताब अपने नाम किया। इस बेहतरीन खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा के नाम कई लाजवाब रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं..ये है पूरी लिस्ट..
- रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में पांचवां आईपीएल खिताब जीता, वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं।
- खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने सर्वाधिक छह आईपीएल खिताब जीतने का गौरव हासिल किया है।
- वो कप्तान के तौर पर संयुक्त रूप से सर्वाधिक 7 टी20 फाइनल जीतने वाले कप्तान हैं।
- खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने 10वां टी20 फाइनल जीता है, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक है।
- मंगलवार को रोहित ने जब खिताब जीता तो ये उनका 200वां आईपीएल मैच भी था।
- एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने 3000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं।
- मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 4000 रन पूरे कर लिए हैं।
- रोहित शर्मा अब एकमात्र कप्तान बन गए हैं जिसने दो आईपीएल फाइनल में 50+ स्कोर बनाया। मंगलवार के अलावा उन्होंने आईपीएल 2015 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी।
- वो किसी आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वो मंगलवार को डेविड वॉर्नर (69 रन, 2016 में) से बस एक रन से चूक गए।
- रोहित शर्मा ने आईपीएल के हर 50वें मैच में अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अपने 50वें आईपीएल मैच में 87 रन बनाए थे। 100वें मैच में 50 रन, 150वें मैच में 58 रन और मंगलवार रात 200वें मैच में 68 रनों की पारी खेली।
आईपीएल 2020 का खिताब जीतकर रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो ना सिर्फ एक विश्व स्तरीय ओपनर हैं बल्कि एक लाजवाब कप्तान भी। इंडियन प्रीमियर लीग में जलवा बिखेरने वाला ये धाकड़ कप्तान अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाल मचाने को तैयार है, जहां फिलहाल उनका नाम सिर्फ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।