- मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत
- केकेआर को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस
- धमाकेदार जीत के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने की बड़ी भविष्यवाणी
अबु धाबीः इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले तो केकेआर को 148 रन पर रोका और उसके बाद 149 रनों के लक्ष्य को आसानी से 2 विकेट खोकर 16.5 ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से क्विंटन डी कॉक 'मैन ऑफ द मैच' बने जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 35 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी। मैच के बाद रोहित शर्मा ने जीत की खुशी जाहिर करने के साथ-साथ एक भविष्यवाणी भी कर दी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसी जीत शानदार है। रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह की प्रभावशाली जीत दर्ज करना शानदार है। इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।’’
इसके अलावा हिटमैन के नाम से मशहूर इस कप्तान व ओपनर ने एक भविष्यवाणी भी कर डाली। रोहित ने कहा कि टूर्नामेंट में अब बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘'मेरा मानना है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अब ज्यादा मुकाबले जीतेगी। इस मुकाबले में हमने पहली गेंद से ही प्रभावशाली गेंदबाजी की थी।’’
रोहित ने इस मुकाबले में अपने साथी ओपनर दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ पहले विकेट के लिए 94 रन की पार्टनराशिप की। रोहित ने डी कॉक की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मुझे डी कॉक के साथ खेलना पसंद है। वो शुरुआत से ही तेज खेलता है और ज्यादातर समय वो अक्रामक रवैया अपनाता है और मैं उसका साथ देता हूं।’’
डीकॉक ने अपनी नाबाद पारी में लेग साइड में कुछ करारे शॉट लगाये। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं लेग साइड में अच्छे शॉट लगाता हूं। ऐसा नहीं है कि मैंने इसके लिये कोई योजना बनाई थी लेकिन यह मेरे खेल का स्वाभाविक हिस्सा है।’’ उन्होंने कहा कि वह पिछले मैच आखिर तक बल्लेबाजी नहीं करने से वह निराश थे।डीकॉक ने कहा, ‘‘पिछले मैच में मैं टीम को जीत दिलाने के लिये क्रीज पर मौजूद नहीं था जिसकी मुझे निराशा थी। महेला जयवर्धने (कोच) से मुझे कुछ सुधार करने के लिए कहा जिसका मुझे फायदा हुआ।’’
डीकॉक ने ये भी कहा कि जयवर्धने बेशक बेहद शांत दिखने वाले हैं लेकिन जब अनुशासन की बात आती है तो वो काफी सख्त रहते हैं। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस का सपोर्ट स्टाफ हमेशा से पूर्व दिग्गजों से भरा रहा है और इस बार भी उनको क्रिकेट का पाठ पढ़ाने व रास्ता दिखाने के लिए कई पूर्व धुरंधर मौजूद हैं। शायद यही वजह है कि डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने फिर से लगातार मैच जीतने शुरू कर दिए हैं।