- राहुल चाहर ने बताया कि किस तरह रोहित शर्मा ने उन्हें प्रोत्साहित किया
- राहुल चाहर ने केकेआर के चार विकेट लेकर मुंबई को 10 रन से जीत दिलाने में भूमिका निभाई
- राहुल चाहर ने कहा कि चेन्नई की पिच पर इस बार स्पिनर्स को मदद मिली
चेन्नई: मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चार विकेट चटकाए और अपनी टीम को 10 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। केकेआर ने जवाब में बिना विकेट गवाएं 72 रन बनाए लिए थे। यहां से राहुल चाहर की लेग स्पिन का जादू चला और उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद चाहर ने राहुल त्रिपाठी, नितिश राणा और इयोन मोर्गन को पवेलियन भेजा।
केकेआर की पारी यहां से दोबारा पटरी पर नहीं लौट सकी और वो आखिरी के 5 ओवर में 31 रन नहीं बना सकी। 21 साल के राहुल चाहर ने अपने चार ओवर के कोटे में 27 रन खर्च करके चार विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद राहुल चाहर ने खुलासा किया कि कैसे कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के दौरान उन्हें प्रोत्साहित किया।
रोहित शर्मा के शब्दों ने भर दी जान: राहुल चाहर
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल चाहर से विश्वास के साथ गेंदबाजी करने को कहा और साथ ही कहा कि वह नेट्स पर मेरी गेंदों को पढ़ नहीं पाते। राहुल चाहर ने कहा, 'रोहित शर्मा ने मुझे कहा कि विश्वास के साथ गेंदबाजी करना। कई बार नेट्स में मुझे तेरी गेंदबाजी समझ नहीं आती तो उनको क्या समझ आएगी। ध्यान रखकर सही लेंथ पर गेंदबाजी करना। मुझे पता था कि इस मैच में स्पिनर गेम चेंजर हो सकता है। मेरे अंदर वो करने का विश्वास था।'
चाहर ने आगे कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा आनंद राहुल त्रिपाठी को आउट करके आया क्योंकि गेंद टर्न हुई थी। लेग स्पिनर के रूप में आप उस तरह का टर्न चाहते हो और तब वैसा ही हुआ था।' राहुल चाहर ने आगे कहा कि स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर क्रुणाल पांड्या के साथ वो अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हम दोनों ने अच्छी तरह गेंदबाजी की। क्रुणल पांड्या ने अपने स्पेल में ज्यादा रन नहीं दिए। आखिरी मैच में ऐसा नहीं था कि लेकिन इस बार स्पिनर्स के लिए पिच पर मदद थी। अगर हमें इस तरह के विकेट मिले, तो हम प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं।'
यह पूछने पर कि इंटरनेशनल स्टार्स के सामने कड़े मुकाबले में गेंदबाजी करने पर दबाव महसूस किया तो चाहर ने जवाब दिया, 'मैंने नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है तो इंटरनेशनल स्टार्स के सामने ज्यादा दबाव महसूस नहीं किया। यह मुंबई के साथ मेरा चौथा साल है और मैंने विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों को यहां गेंदबाजी की है।'