- ऑस्ट्रेलिया में इस साल होगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन
- शास्त्री ने कहा कि कार्तिक भारत के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं
- दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए गजब का प्रदर्शन किया
मुंबई: महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया और भारतीय टीम तब से अब तक एक फिनिशर की खोज में जुटी हुई है। 37 साल के दिनेश कार्तिक ने हाल ही में संपन्न आईपीएल 2022 में गजब का प्रदर्शन किया और दर्शाया कि वो धोनी की जगह भरने के उपयुक्त दावेदार हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कार्तिक का समर्थन किया कि वो इस साल टी20 वर्ल्ड कप में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
दिनेश कार्तिक ने 2004 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और भारत के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के वह हीरो थे। एमएस धोनी की उपस्थिति के कारण कार्तिक को राष्ट्रीय टीम में सीमित मौका मिला। मगर अनुभवी बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वापसी की। आईपीएल 2022 में कार्तिक की भूमिका बहुत हद तक एमएस धोनी जैसी थी। उन्होंने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई। कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और इस प्रदर्शन के बलबूते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई।
कार्तिक के पास सुनहरा मौका
रवि शास्त्री ने कहा कि कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खुद को साबित करना होगा ताकि वो टी20 वर्ल्ड कप के दावेदार बने रहे। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'यह कार्तिक के लिए मौका है। अगर उन्हें इन मैचों में मौका मिला, तो भारत की जर्सी में मैच जीतना होंगे। हमें पता है कि उनके पास अनुभव है, तो यह बहुत अहम समय है।'
पंत टॉप ऑर्डर में खेले
भारत के पास ऋषभ पंत के रूप में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है। शास्त्री का मानना है कि पंत को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना चाहिए। उन्होंने कार्तिक को फिनिशर के रूप में चुना, जो धोनी ने लंबे समय तक किया है। शास्त्री ने कहा, 'आपको टीम के दृष्टिकोण से देखना चाहिए कि वो किस तरफ ध्यान दे रहे हैं? क्या उन्हें विकेटकीपर चाहिए, जो ऊपरीक्रम में बल्लेबाजी करे या फिर उन्हें कीपर चाहिए जो फिनिशर की भूमिका निभाए?'
कार्तिक निभाएं मैच फिनिशर की भूमिका
शास्त्री ने आगे कहा, 'मैं विकेटकीपर बल्लेबाज फिनिशर का समर्थन करूंगा। आपको ऐसे कीपर की जरूरत है, जो एमएस धोनी की भूमिका निभा सके। इसे उस नजरिये से देखें। ऋषभ पंत आपके पास है ही, जो टी20 क्रिकेट में टॉप-4 या पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो मैच फिनिश करें क्योंकि एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद ज्यादा फिनिशर्स नहीं बचे। इसलिए मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक के पास शानदार मौका है।'