- रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को दिल्ली के खिलाफ जड़ा टी20 करियर का पहला अर्धशतक
- खेली 38 गेंद में 50 रन की पारी, जड़े 4 चौके और 2 शानदार छक्के
- 277वां टी20 मैच खेलते हुए अश्विन ने हासिल की ये उपलब्धि
मुंबई: अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बरपाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़कर हलचल मचा दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज जोस बटलर महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाने के इरादे से रविचंद्रन अश्विन को बल्लेबाजी करने भेद दिया।
अश्विन ने जड़ा 37 गेंद में पचासा
अश्विन ने ऐसे में अपने ऊपर जताए भरोसे पर खरा उतरते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 37 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद 50 रन पर अश्विन मिचेल मार्श की गेंद पर डेविड वॉर्नर के हाथों लपके गए और उनकी पारी का अंत हो गया। टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर के रूप में पहचान रखने वाले अश्विन का यह टी20 करियर में पहला अर्धशतक है। इससे पहले वो एक बार भी पचासा नहीं जड़ सके थे। उन्होंने ये उपलब्धि करियर का 277वां टी20 मैच खेलते हुए हासिल की
आईपीएल में अश्विन का बल्लेबाजी रिकॉर्ड
आईपीएल में अश्विन के नाम 179 मैच में 12.53 के औसत और 115.49 के स्ट्राइक रेट से 589 रन दर्ज हो गए हैं। इस अर्धशतकीय पारी से पहले आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रन था जो उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए साल 2018 में बनाया था।
टी20 में एक हजारी बनने के हैं करीब
टी20 करियर में अश्विन की बल्लेबाजी औसत रही है। अश्विन ने अबतक खेल 277 टी20 मैच में 928 रन बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ पचास से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन रहा था।
गेंदबाजी में रहा है शानदार प्रदर्शन
इस दौरान गेंदबाजी में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल में उन्होंने 154 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 में अश्विन के नाम कुल 273 विकेट दर्ज हैं। इसमें से 61 विकेट अश्विन ने 51 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अपने नाम किए हैं।
विराट-रोहित से ज्यादा है सीजन में बल्लेबाजी औसत
मौजूदा आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन का बल्लेबाजी औसत विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से ज्यादा है। अबतक खेले 12 मैच में अश्विन 22.17 के औसत से 133 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 140 का है। वहीं विराट कोहली आईपीएल 2022 में 19.64 और रोहित शर्मा 18.18 के औसत से रन बना सके हैं।