लाइव टीवी

दिल्ली के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बयान  

Updated Nov 04, 2020 | 08:52 IST

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार को सीजन में सबसे खराब बताते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाल प्लेऑफ मुकाबले को लेकर बयान दिया है।

Loading ...
रोहित शर्मा( साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
  • हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई को मिली 10 विकेट से हार
  • हैदराबाद के खिलाफ हार को रोहित ने बताया सीजन में सबसे खराब
  • अब पहले प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई की होगी दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत

शारजाह: आईपीएल-13 के अंतिम लीग चरण मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने इसे सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन करार दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेटों से करारी मात देकर आईपीएल-13 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'आज हमारा दिन नहीं था। संभवत: यह सीजन का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन था। हम कुछ चीजें प्रयोग करना चाहते थे, लेकिन वह कारगर नहीं रहा। हमें पता था कि ओस एक फैक्टर होगा, लेकिन हमने आज अच्छी क्रिकेट नहीं खेली।'

रोहित ने चार मैचों के बाद इस मैच में वापसी की थी, लेकिन वह केवल चार ही रन बना कर आउट हो गए। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।

कप्तान ने कहा, 'वापसी करने से मैं खुश था। मैं यहां अगले कुछ मैचों में खेलने को लेकर उत्साहित था। देखते हैं आगे क्या होता है। निश्चित रूप से मेरी चोट ठीक है। उन्होंने पॉवरप्ले में कुछ अच्छे शॉट खेले और इससे उन्हें मदद मिली। यह एक अजीब प्रारूप है। बीती बातों को भूलना अच्छा होता है और वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना होता है।'

मुंबई की टीम पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है और आईपीएल-13 के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। रोहित ने अगले मैच को लेकर कहा, 'वे (दिल्ली) एक अच्छी टीम है। इसलिए उनका सामना करना एक अच्छी चुनौती होगी। आप जल्द से जल्द इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहते हैं। हम कुछ चीजों के साथ वापसी करेंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।