- आईपीएल 2020 फाइनल, मुंबई ने पांचवीं बार जीता खिताब
- मैच में रोहित शर्मा ने गलती से सूर्यकुमार यादव को रन आउट कराया
- रोहित शर्मा ने गलती स्वीकार की, सूर्या ने भी दिया बयान
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया और रिकॉर्ड पांचवीं बार ये खिताब अपने नाम किया। इस मैच के दौरान मुंबई की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेली कप्तान व ओपनर रोहित शर्मा ने। हिटमैन के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी पारी के दौरान एक ऐसी चीज हुई जिसका उनको काफी मलाल है और उन्होंने इसका जिक्र भी किया है।
दरअसल, आईपीएल 2020 के फाइनल में रोहित शर्मा ने रन लेने में हड़बड़ी की थी। उन्होंने असंभव सा एक रन लेने के लिये सूर्यकुमार को बुलाया लेकिन वो दूसरे छोर से मना करते रहे। रोहित हालांकि तब तक दूसरे छोर पर पहुंच चुके थे, इसको देखते हुए सूर्यकुमार ने कप्तान के लिये अपना विकेट कुर्बान कर दिया। उन्होंने क्रीज छोड़ दी और वो रन आउट हो गए।
रोहित ने अपनी गलती स्वीकार की, बोले- मुझे कुर्बान करना चाहिए था विकेट
अपनी गलती से सूर्यकुमार यादव के रन आउट होने पर खेद जताते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे उसके लिये अपना विकेट गंवा देना चाहिये था।’
रोहित ने 51 गेंद में 68 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया। रोहित ने कहा, ‘वो जिस फॉर्म में था, मुझे अपना विकेट बलिदान कर देना चाहिये था। उसने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अविश्वसनीय शॉट लगाये।’
सूर्यकुमार यादव ने भी दिया बयान
वहीं सूर्यकुमार ने कहा कि उन्हें यकीन था कि रोहित टीम को जीत तक ले जायेंगे और उन्हें अपना विकेट गंवाने का कोई दुख नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वो अच्छे फार्म में थे और पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा रहे थे इसलिए मुझे अपना विकेट गंवाने का दुख नहीं है।’