- गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने खेली 49 गेंद में 53 रन की पारी
- अपने नाम किया 35 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
- तीन सीजन में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को पछाड़ा
मुंबई: पिछले सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर रुतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन फीका रहा है। रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 49 गेंद में 53 रन की पारी खेली और टीम को 5 विकेट पर 133 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। गायकवाड़ ने 44 गेंद में मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक 4 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। अपनी इसी पारी के दौरान गायकवाड़ ने सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल की पहली 35 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। साल 2020 में आईपीएल डेब्यू करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने रविवार तक खेले 35 मुकाबलों में 4 बार नाबाद रहते हुए 38.87 के औसत और 130.98 के स्ट्राइक रेट से 1205 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं।
सचिन ने बनाए थे 1170 रन
सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल की शुरुआती 35 पारियों में 1170 रन बनाए थे। रुतुराज ने उन्हें इस मामले में 35 रन के अंतर से पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में तीसरे पायदान पर ऋषभ पंत हैं। पंत 35 पारियों में 1085 रन बना सके थे।
मौजूदा सीजन में नहीं बिखेर पाए चमक
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैच में 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। लेकिन इस बार अबतक खेले 13 मैच में वो 28.15 के औसत और 128.42 के स्ट्राइकरेट से 366 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है।