कोलकाता: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन को अपनी टीम में आईपीएल 2020 के लिए शामिल किया है। कुरेन पिछली बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल थे। नीलामी से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था। ऐसे में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले कुरेन को सीएसके ने 5.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। पिछली बार पंजाब ने कुरेन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 7.20 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
21 वर्षीय कुरेन ने पंजाब के लिए खेलते हुए 9 मैच में 10 विकेट लिए थे। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 95 रन बनाए थे। बल्लेबाजी में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 55 और गेंदबाजी में 11 रन देकर 4 विकेट रहा था। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक ली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। ऐसे में धोनी की टीम में वो एक अहम ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। धोनी के साथ रहकर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी फायदा हो सकता है।
सैम कुरेन ने अब तक टी-20 करियर में 69 मैच में 19.04 की औसत और 130.93 के स्ट्राइक रेट से 838 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों में 30.28 की औसत और 8.65 की इकोनॉमी के साथ 63 विकेट भी झटके हैं। आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।