दुबई: तीन बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात देकर जीत की पटरी पर वापस लौटी। शुरुआती चार में से तीन मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुश्किल में आ गई थी। 19 सितंबर को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करने वाली चेन्नई को इसके बाद लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा और आईपीएल इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई थी।
ऐसे में टीम को जीत की पटरी पर लाना पूरी टीम की सामूहिक जिम्मेदारी थी जिसका जिम्मा शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसी ने उठाया। वॉटसन फॉर्म से जूझ रहे थे और चार मैच में केवल 52 रन बना पाए थे ऐसे में उनके लिए फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी था। जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉटसन और डुप्लेसी की जोड़ी ने कोई कोर ससर नहीं छोड़ी और महज 17.4 ओवर में बगौर कोई विकेट गंवाए पहले विकेट के लिए नाबाद 181 रन की साझेदारी करते हुए जीत दिला दी। शेन वॉटसन जहां 53 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए वहीं डुप्लेसी ने इतनी ही गेंद में 87 रन जड़े। शानदार वापसी के लिए वॉटसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
शेन वॉटसन और फॉफ डुप्सेली के बीच हुई नाबाद 181 रन की साझेदारी आईपीएल इतिहास में चेन्नई के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने संभलकर और तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 34 गेंद पर टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद 9.5 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए। जिस शानदार अंदाज में दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसे में 10 ओवर बाद ही चेन्नई की आसान जीत नजर आने लगी। ये साझेदारी और परवान चढ़ी और 15 ओवर में 150 रन भी पूरे कर लिए और इसके बाद 18वें ओवर में जीत भी दिला दी।
आईपीएल में 10 विकेट से जीत के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
वॉटसन और डुप्लेसी के बीच हुई साझेदारी आईपीएल में किसी भी टीम को मिली 10 विकेट से जीत में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। आईपीएल में 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड गौतम गंभीर और क्रिस लिन की जोड़ी के नाम दर्ज है। इन दोनों ने केकेआर को साल 2017 में राजकोट में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ जीत दिलाई थी।
10विकेट से जीत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
184 गौतम गंभीर-क्रिस लिन(केकेआर) बनाम गुजरात लॉयंस 2017
181 शेन वॉटसन-फॉफ डुप्सेली( सीएसके) बनाम पंजाब 2020
163 सचिन तेंदुलकर-ड्वेन स्मिथ( मुंबई) बनाम राजस्थान 2012
155 एडम गिलक्रिस्ट-वीवीएस लक्ष्मण(डेक्कन) बनाम मुंबई 2008
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
डुप्लेसी और वॉटसन की साझेदारी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है।
आईपीएल में ओपनिंग में सबसे बड़ी साझेदारी
वॉटसन-डुप्लेसी की 181 रन की साझेदारी आईपीएल में पहले विकेट लिए हुई चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। हाल ही में