- शिखर धवन ने फॉर्म में लौटते ही जड़ा आईपीएल 2020 में दूसरा अर्धशतक
- अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान गब्बर ने एक झटके में तीन भारतीय धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया
- शिखर आईपीएल 2020 में 8 मैच में बना चुके हैं 36.85 की औसत से 133.67 स्ट्राइक रेट से 258 रन
दुबई: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने आईपीएल 2020 में फॉर्म में लौटते ही लगातार दो मैच में दो अर्धशतक जड़ दिए। धवन ने पहले मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नाबाद 69* रन की पारी खेली इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को 57 रन जड़ दिए।
धवन ने जैसे ही 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। शिखर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धवन के बल्ले से निकला अर्धशतक आईपीएल में उनका 39वां अर्धशतक था।
पिछले मैच में शिखर ने अर्धशतक जड़कर विराट, रोहित और रैना की बराबरी की थी। सभी के नाम 38-38 अर्धशतक दर्ज थे लेकिन अब शिखर इनसे एक कदम आगे निकल गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज हैं। वॉर्नर ने अबतक खेले 134 मैच की 134 पारी में सबसे ज्यादा 46 अर्धशतक जड़े हैं।
ऐसा है शिखर का आईपीएल में रिकॉर्ड
शिखर धवन ने अब तक खेले 167 आईपीएल मैचों में 33.59 की औसत और 125.24 के स्ट्राइक रेट से 4,837 रन बनाए हैं। वो आईपीएल इतिहास में 500 से ज्यादा चौके जड़ने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। वो आईपीएल में 100 से ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। शिखर मौजूदा सीजन में 8 मैच में 36.85 की औसत से 133.67 औसत से 258 रन बना चुके हैं।