- सीपीएल 2020 में शानदार फॉर्म में हैं शेमरॉन हेटमायर
- यूएई में आयोजित होने वाले आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते आएंगे नजर
- पिछली बार आरसीबी की ओर से खेले थे हेटमायर, किया था निराशाजनक प्रदर्शन
त्रिनिदाद: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2020 में एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को निश्चित तौर पर अफसोस हो रहा होगा। वो खिलाड़ी है शेमरॉन हेटमायर। हेटमायर ने सीपीएल 2020 में गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए धमाकेदार शुरुआत की है। लगातार दो मैच में दो अर्धशतक जड़कर उन्होंने यह दिखा दिया है कि वो अनुभव के साथ वो मैच्योर खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।
सीपीएल 2020 के उद्घाटन मैच में हेटमायर ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस पारी के दौरान उन्होंने 143.18 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 2 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी पारी की बदौलत ही गयाना की टीम त्रिनबागो के खिलाफ 5 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई थी।
इस मैच के ठीक 24 घंटे बाद मैदान पर उतरते ही हेटमायर ने वहीं से शुरुआत की जहां उन्होंने पहले दिन बल्लेबाजी छोड़ी थी। एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सेंट किट्स नेविस पायरेट्स के खिलाफ 44 गेंद में 71 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.36 का रहा। पैट्रियोट्स के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी में हेटमायर ज्यादा लय में और आक्रामक नजर आए। ये पारी उन्होंने दबाव के बीच लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली।
दिल्ली कैपिटल्स की है नजर
आईपीएल 2020 के लिए दिसंबर 2019 में कोलकाता में हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपये की मोटी राशि खर्च करके 23 वर्षीय हेटमायर को अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में अब कोच रिकी पॉन्टिंग उनके इर्दगिर्द आईपीएल 2020 के लिए टीम का ताना बाना बुनने में जुट गए होंगे।
आरसीबी के लिए नहीं चला था बल्ला
पिछले सीजन में हेटमायर विराट की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए खेले थे लेकिन उनका बल्ला नहीं चला था। आरसीबी ने उन्हें 4.2 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल 12 में उन्हें केवल 5 मैच खेलने का मौका मिला था और वो 5 पारियों में 18 की औसत और 123.28 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बना सके थे। जिसमें 75 उनका उच्चतम स्कोर था ये पारी उन्होंने बेंगलुरू में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली थी। इस दौरान उन्होंने 46 गेंद में 75 रन बनाए थे।