दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से बाहर हो चुके हैं। उनके कंधे का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी। श्रेयस की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम की कमान सौंपी है। दिल्ली अपने पहले मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी। दिल्ली के मौजूदा सीजन में पहले मैच से पूर्व श्रेयस ने अपनी टीम के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है।
'मैं टीम के एक फैन के तौर बात कर रहा हूं'
श्रेयस अय्यर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैसेज शेयर किया। उन्होंने वीडियो में कहा, 'प्रिय दिल्ली, मैं आज आपसे टीम के एक फैन के तौर बात कर रहा हूं, जिसे हम प्यार करते हैं। हम हमेशा वही लड़ाई लड़ी है जो हम लड़ते आए हैं। हम जानते हैं कि यह आसान नहीं होने वाला। लेकिन हमारे पास वो पास क्षमता है, जिससे हम ट्रॉफी उठा सकते हैं। हमने कड़ी मेहनत की है। पहले की तुलना में काफी कड़ी मेहनत। हर मैच में और हर गेंद के दौरान आप मुझे कॉर्नर में पाएंगे। मैं आपका सबसे बड़ा सपोर्टर हूं। कम ऑन दिल्ली, रोर मचा।'
श्रेयस अय्यर के मैसेज को दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। डीसी ने कैप्शन दिया, 'आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे श्रेयस। हम आपको बहुत मिस करेंगे।' दिल्ली ने अपने उत्साही फैंस के लिए भी संदेश शेयर किया, 'आपके और हमारे सभी फैंस के लिए डीसी परिवार आईपीएल 2021 में अपना सबकुछ झोंक देगा।' गौरतलह है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जी सकी है।