- आईपीएल के भविष्य पर गांगुली ने कहा कि सोमवार को कोई अपडेट दे सकेंगे
- गांगुली ने कहा कि वह इस समय बीसीसीआई और आईसीसी का कुछ काम कर रहे हैं
- सौरव गांगुली ने कहा कि आप जिस भी तरह चाहें अपनी जिंदगी जी सकते हैं
कोलकाता: कोरोना वायरस की महामारी का प्रभाव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर बुरी तरह पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का 13वां एडिशन 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाना था, जो अभी निलंबित है। कोरोना वायरस के कारण देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया था। इसके कारण आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं कि इस साल टूर्नामेंट आयोजित होगा या नहीं।
आईपीएल 2020 को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर बीसीसीआई ने अब तक किसी बात की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आईपीएल 2020 को आयोजित कराने की संभावना व इस टूर्नामेंट से संबंधित योजना के बारे में बातचीत की है।
आईपीएल पर गांगुली का बयान
आईपीएल के इस साल भविष्य के बारे में सवाल पूछने पर गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड आईपीएल आयोजित कराने की अनुमति नहीं दे सकता जबकि लॉकडाउन के भी आगे बढ़ने की पूरी उम्मीदें हैं। गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम लगातार नजर रखे हुए हैं। इस समय हम कुछ कह नहीं सकते। वैसे भी इस समय कहा ही क्या जा सकता है? एयरपोर्ट बंद हैं। लोग अपने घरों में हैं। ऑफिस लॉकडाउन हैं। कोई व्यक्ति कहीं जा नहीं सकता। ऐसा लगता है कि लॉकडाउन मई के बीच महीने तक जा सकता हैं। हम कहां से खिलाड़ी लेकर आएं। खिलाड़ी कहां यात्रा करेगा। यह बहुत आसान है समझना कि इस समय दुनिया में किसी भी प्रकार की खेल गतिविधि होना मुश्किल है। आईपीएल को भूल जाइए।'
छोटा आईपीएल भी मुश्किल
ऐसी खबरें थी बीसीसीआई छोटा आईपीएल कराने की योजना बना रहा है, लेकिन ऐसा भी होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि अगर टूर्नामेंट मई के शुरुआत में भी आयोजित हुआ तो पूरा टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है। गांगुली से जब पूछा गया कि टूर्नामेंट को लेकर कब तक घोषणा होगी। इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि कोई टिप्पणी करने से पहले उन्हें बीसीसीआई के अधिकारियों से बातचीत करनी होगी।
गांगुली ने कहा, 'मैं आईपीएल से जुड़ी कोई अपडेट सोमवार को अन्य अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ही दे सकूंगा। मगर अगर प्रैक्टिकल बात करूं तो जब दुनियाभर में जिंदगी रूकी हुई है, तो ऐसे में खेल का क्या भविष्य होगा।'
रोजाना क्या कर रहे हैं गांगुली
सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस संकट को घातक बताया और कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में इस तरह का अनुभव कभी नहीं किया। गांगुली ने कहा, 'यह घातक है। मैंने 46 साल की अपनी जिंदगी में कभी ऐसी चीज नहीं देखी। मेरे ख्याल में दुनिया ने भी ऐसी कोई चीज नहीं देखी होगी। मुझे उम्मीद है कि आगे कभी कोई इस तरह की चीज नहीं देखे। पूरी दुनिया सोच रही है कि अगले दो सप्ताह में कितने लोगों की जान जाएगी। यह अविश्वसनीय है।'
गांगुली ने यह भी बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण वह अपने घर में रहकर बीसीसीआई और आईसीसी के कुछ काम निपटा रहे हैं। 46 वर्षीय गांगुली ने कहा, 'लॉकडाउन में सभी की तरह मैं भी अपने घर में हूं। यह दुर्लभ पल है कि सभी लोग घर में हैं और मैं नहीं। यह बदल गया है। मैं बीसीसीआई और आईसीसी के कुछ काम निपटा रहा हूं। मैं आराम करता हूं। थोड़ी टीवी देखता हूं। मेरे घर में जो जिम है, उसमें कुछ देर फिटनेस करता हूं। संदेश यह है कि जिंदगी एक है। तो खुश रहिए, हर दिन जिएं और अपनी क्षमताओं पर खरे उतरें। किसी ने भी ऐसी उम्मीद नहीं की थी। मगर कभी न उम्मीद करने वाली चीज भी हो जाती है। आपको अपनी जिंदगी जीने की जरुरत है, वो आप किसी भी अंदाज में जी सकते हैं, जिससे आपको खुशी मिले।'