- दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 में पहली बार करना पड़ा हार का सामना
- लक्ष्य का पीछा करने में श्रेयस अय्यर की टीम रही असफल
- सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर हासिल की है सीजन की पहली जीत
अबुधाबी: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग को यह स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में उन्हें सभी विभागों में पछाड़ दिया। उन्होंने पिच को भी दोषी ठहराने से इनकार करते हुए कहा कि जब उनकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो यह बेहतर थी।
यह दिल्ली कैपिटल्स की सत्र की पहली हार है। सनराइजर्स के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मंगलवार रात हुए मुकाबले में सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। यह पूछने पर कि क्या हालात ने मैच में अंतर पैदा किया तो पॉन्टिंग ने जोर देते हुए कहा कि सनराइजर्स ने उनकी टीम की तुलना में योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया।
पॉन्टिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हालात इतने अलग थे। मैदान बड़ा था, यहां स्क्वायर बाउंड्री बड़ी थी। लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने हमें पछाड़ दिया।' उन्होंने कहा, 'हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। सनराइजर्स ने शीर्ष क्रम में अच्छी साझेदारियां की और उन्होंने स्ट्राइक को अच्छी तरह रोटेट किया और कुछ खिलाड़ियों ने बड़े स्कोर बनाए। यह मैच में अंतर साबित हुआ।'
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ के अर्धशतक के अलावा राशिद खान की शानदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली की टीम को हराकर आईपीएल के 13वें सत्र में खाता खोला। दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बारे में पॉन्टिंग ने कहा, 'अगर कोई एक बल्लेबाज टिककर खेलता और बड़ा स्कोर बनाता, जैसे कोई खिलाड़ी 60 या 70 रन से अधिक की पारी खेलता तो संभवत: हम मैच जीत सकते थे।'
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि दूसरी पारी में गेंद असमान गति से आ रही थी लेकिन पॉन्टिंग का मानना है कि हालात उनकी टीम की बल्लेबाजी के दौरान बेहतर थे। उन्होंने कहा, 'आज देखने पर विकेट काफी अच्छा लग रहा था। इस पर थोड़ी घास थी, यह अच्छा और ठोस था। हमने देखा कि नई गेंद से अधिक उछाल नहीं मिल रहा था।'
पॉन्टिंग ने कहा, 'वार्नर और बेयर्स्टो ने हालात के अनुसार शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने उस समय बाउंड्री हासिल की जब जरूरत थी, उन्होंने दो रन काफी शानदार तरीके से दौड़कर बनाए।' उन्होंने कहा, 'विकेट शायद दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर था और ओस भी थी इसलिए हमारी ओर से कोई बहाना नहीं। उन्होंने हमें पछाड़ दिया।'